Kedarnath By Election: केदारनाथ सीट पर 10वें राउंड में BJP प्रत्याशी आगे, 4076 वोटों से आगे चल रही आशा नौटियाल
Uttarakhand News: उत्तराखंड के केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में भाजपा ने बढ़त बना ली है. 10वें राउंड के बाद बीजेपी को 18139, कांग्रेस को 14063 और निर्दलीय को 8790 वोट मिले हैं.
Kedarnath By Election 2024: उत्तराखंड के केदारनाथ की सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर सबकी नजर बनी हुई है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा था. लेकिन रुझानों में अब बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बता दें कि दसवें राउंड के बाद बीजेपी 18139 तो कांग्रेस 14063 और निर्दलीय को 8790 वोट मिले है. वोटों की गिनती जारी है. वहीं भाजपा 4076 वोटों से आगे चल रही है.
उत्तराखंड के केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में भाजपा ने बढ़त बना ली है. 10वें राउंड के बाद बीजेपी को 18139, कांग्रेस को 14063 और निर्दलीय को 8790 वोट मिले हैं. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 57.64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने यहां बताया कि उपचुनाव शांतिपूर्वक और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ तथा शाम छह बजे मतदान का समय पूरा होने तक 57.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. उन्होंने यह भी बताया था कि विधानसभा क्षेत्र में 90,875 मतदाता हैं जिनमें 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं.
क्यों हो रहे उपचुनाव
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक शैलारानी रावत के इस वर्ष जुलाई में निधन होने के कारण केदारनाथ सीट रिक्त हो गई थी. अब सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
भाजपा विधायक शैलारानी रावत का इस वर्ष जुलाई में निधन होने के कारण केदारनाथ सीट पर उपचुनाव हुआ,जिसके लिए भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.हर बार की तरह इस बार भी केदारनाथ सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला था.नौटियाल और रावत दोनों ही प्रत्याशी केदारनाथ विधानसभा का पूर्व में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
सीसीटीवी से निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल और स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के मद्देनजर 17 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो "तीसरी आंख" के रूप में हर गतिविधि पर नजर रख रहे है. इन कैमरों का लाइव डिस्प्ले कंट्रोल रूम में दिखाया जाएगा, जहां प्रत्याशी और उनके एजेंट भी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: वास्तविक सच को उजागर करती है 'The Sabarmati Report' फिल्म, निरहुआ ने कांग्रेस पर दिया बड़ा बयान