उपचुनाव के लिए बीजेपी की नई रणनीति, सर्वे के आधार पर चुना जाएगा प्रत्याशी
Uttarakhand News: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा ने सर्वे के आधार पर उम्मीदवार का चयन करने और सभी बूथों व शक्ति केंद्रों को सक्रिय करने की रणनीति बनाई है। पार्टी का दावा है कि वह प्रचंड जीत दर्ज करेगी.
![उपचुनाव के लिए बीजेपी की नई रणनीति, सर्वे के आधार पर चुना जाएगा प्रत्याशी Kedarnath By Poll BJP select candidate on basis survey party prepared strategy ann उपचुनाव के लिए बीजेपी की नई रणनीति, सर्वे के आधार पर चुना जाएगा प्रत्याशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/c2455222a133a3f63add9e9632f820d6172596119116377_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand By Poll 2024: उत्तराखंड के आगामी केदारनाथ उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि पार्टी का प्रत्याशी सर्वे के आधार पर चुना जाएगा. इसके लिए पार्टी जल्द ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी और सर्वे रिपोर्ट मंगाई जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे पर आधारित रणनीति बनाई जाएगी. पार्टी सभी बूथों एवं शक्ति केंद्रों पर संगठन की सक्रियता स्पष्ट कर रही है कि भाजपा वहां प्रचंड जीत दर्ज करने जा रही है.
भाजपा ने यह स्पष्ट किया है कि न केवल केदारनाथ उपचुनाव बल्कि आगामी निकाय और पंचायत चुनावों के लिए भी पार्टी का यही तरीका होगा. पार्टी जनता की राय को महत्व देकर सर्वे के आधार पर उपयुक्त उम्मीदवार चुनने की कोशिश कर रही है. यह कदम भाजपा की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए वह अधिक मजबूत और जन समर्थित प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने की योजना बना रही है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है. कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान की घोषणाएं सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बनने के लिए की जा रही है.
भाजपा ने किया जीत का दावा
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा केदारनाथ उपचुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी. उन्होंने दावा किया कि पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों के चलते जनता का समर्थन उन्हें मिलेगा और भाजपा एक बार फिर से इस सीट पर जीत दर्ज करेगी. बता दें कि यह उपचुनाव भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद हो रहा है, जिससे केदारनाथ सीट खाली हुई थी. अब सभी की निगाहें इस चुनाव पर हैं, जहां भाजपा ने अपनी मजबूत तैयारी का संकेत दिया है.
ये भी पढ़ें: यूपी में सपा से इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाएंगे अखिलेश यादव? जल्द हो सकता है बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)