Kedarnath BY Election 2024: केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा में टिकट दावेदारों की गतिविधियों ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. दिवंगत विधायक शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत की एक फेसबुक पोस्ट ने पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है. इस पोस्ट में ऐश्वर्या की ओर से केदारनाथ विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी का संकेत दिया गया, जिसे पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है. 


इस पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने ऐश्वर्या से पूछताछ की. ऐश्वर्या ने सफाई देते हुए कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर यह पोस्ट डाली गई और इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ऐश्वर्या के जवाब से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. 


उपचुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए पार्टी फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में है. पार्टी नेतृत्व ने अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है और टिकट घोषित होने के बाद ही अगले कदम उठाने की योजना बनाई जा रही है. माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व आज शाम तक प्रत्याशी की घोषणा कर सकता है, जिसके बाद चुनावी समीकरण और स्पष्ट होंगे.


टिकट को लेकर बढ़ी दावेदारी
दूसरी ओर, कुलदीप सिंह रावत, जो कि टिकट के एक अन्य प्रमुख दावेदार हैं, की सोशल मीडिया पर बयानबाजी ने भी भाजपा को असहज कर दिया है. कुलदीप और ऐश्वर्या, दोनों नेता अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए प्रदेश के शीर्ष नेताओं से संपर्क कर रहे हैं. चर्चा है कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिलता है, तो उन्होंने अन्य विकल्प भी खुले रखे हैं. इससे भाजपा के भीतर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, हालांकि पार्टी नेतृत्व इस पर खुलकर कुछ नहीं कह रहा है.


इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो, केदारनाथ में भाजपा की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के पास सभी संभावित नामों का पैनल है और सभी दावेदार इस सीट पर अच्छी जीत दर्ज करने में सक्षम हैं. पार्टी का असल उद्देश्य रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करना है और सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के बाद जल्द ही अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.


इस बीच, ऐश्वर्या रावत ने फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिये उनके नाम से फैलाए जा रहे संदेशों को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए यह कदम उठाया गया है. ऐश्वर्या का कहना है कि वह नहीं चाहतीं कि इस तरह की अफवाहों से कोई गलतफहमी पैदा हो, इसलिए उन्होंने पुलिस को शिकायत पत्र भेजकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. 


केंद्रीय नेतृत्व करेगा टिकट पर फैसला
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पूरे मामले पर सफ़ाई देते हुए कहा कि टिकट को लेकर पार्टी में कोई घमासान नहीं है. केंद्रीय नेतृत्व जिस भी नाम पर निर्णय लेगा, पार्टी के सभी सदस्य एकजुट होकर काम करेंगे. चौहान ने यह भी कहा कि भाजपा केदारनाथ उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 


इस सब के बीच, टिकट के दावेदारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. विभिन्न नेताओं और शीर्ष नेताओं से मुलाकातें जारी हैं, ताकि अंतिम निर्णय से पहले अपना पक्ष मजबूत किया जा सके. कुल मिलाकर, केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा के भीतर प्रत्याशी चयन को लेकर हलचल है, लेकिन पार्टी का नेतृत्व अंतिम निर्णय से पहले सभी संभावित परिस्थितियों का सावधानीपूर्वक आकलन कर रहा है.


यूपी उपचुनाव में सीट न मिलने की नाराजगी के बीच संजय निषाद की बैठक, बताया किसे देंगे समर्थन