Kedarnath Bypoll Election 2024: केदारनाथ उपचुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरगर्मी बढ़ गई है. उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कई मंत्रियों, सांसदों और पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित प्रमुख पार्टी नेताओं के नाम शामिल हैं.


भारतीय जनता पार्टी ने यह कदम चुनाव प्रचार को मजबूत करने और जनता तक अपनी नीतियों को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए उठाया है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी ने उपचुनाव के मद्देनजर बड़े नेताओं की यह सूची जारी की गई है. 


ये दिग्गज हैं लिस्ट में शामिल
इस सूची में सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा और त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं.


आशा नौटियाल के नाम पर जोर
सूची में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का भी नाम है, जो केदारनाथ उपचुनाव में टिकट की दावेदारी कर रही हैं. पार्टी पैनल में उनका नाम सबसे ऊपर है, जिससे उनके टिकट मिलने की संभावना प्रबल हो गई है. 


आशा नौटियाल भारतीय जनता पार्टी के लिए लंबे समय से काम कर रही हैं. उनकी अगुवाई में महिला मोर्चा ने कई अहम अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा किया है. बीजेपी की तरफ से उनका उपचुनाव में उतरना महिला वोटरों के बीच खास असर डाल सकता है.


पूर्व सीएम भी लिस्ट में शामिल
बीजेपी की सूची में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत जैसे दिग्गज नेताओं का भी नाम है. यह नेता अपनी लोकप्रियता और अनुभव के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. 


इसके साथ ही कैबिनेट मंत्रियों सतपाल महाराज, डॉ धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल और सौरभ बहुगुणा के नाम भी शामिल किए गए हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों को जनता के बीच रखने का काम करेंगे.


बीजेपी ने झोंकी ताकत 
भारतीय जनता पार्टी ने इस उपचुनाव में अपनी संगठनात्मक ताकत को भी प्रचार में झोंकने का फैसला किया है. प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी और अन्य संगठन पदाधिकारियों को भी इस सूची में शामिल किया गया है. 


इनके प्रचार में शामिल होने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा होगा और चुनावी तैयारियों को धार मिलेगी. इसके अलावा विधायक भरत सिंह चौधरी, अनिल नौटियाल और जोगेंद्र पुंडीर जैसे क्षेत्रीय नेताओं को भी शामिल कर अपने आधार को मजबूत करने का प्िरयास किया है.


वोटर्स को साधने का खास प्लान
इस उपचुनाव में बीजेपी का मुख्य जोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों, उत्तराखंड में हुए ढांचागत सुधार और सीएम पुष्कर सिंह धामी के सरकार की नीतियों पर रहेगा. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को उम्मीद है कि इन मुद्दों के जरिए वह वोटर्स को साधने में कामयाब रहेंगे.


इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में महिला वोटरों पर भी ध्यान केंद्रित किया है. इस योजना के तहत महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल को लगतारा पार्टी प्रमोट कर रही है. 


कांग्रेस को चुनौती देने की तैयारी
बीजेपी के आक्रामक चुनाव प्रचार का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों और उनके प्रचार अभियान को मात देना है. कांग्रेस भी उपचुनाव में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. बीजेपी ने स्टार प्रचारकों के जरिये कांग्रेस को कड़ी चुनौती देने की रणनीति तैयार की है.


केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक मैदान में उतरकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल जैसे प्रभावशाली चेहरों को उतारकर इस चुनाव को गंभीरता से लिया है. 


यह उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इसके जरिए वह अपनी विकास योजनाओं और राज्य में स्थिरता बनाए रखने की नीतियों को जनता के सामने रखेगी. केदारनाथ उपचुनाव में केंद्र और राज्य सरकार की शाख दांव पर लगी है. 


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 'निर्माण कार्यों' से बढ़ा आपदा का खतरा, इस मानसून 500 नए भूस्खलन जोन बने चुनौती