Kedarnath Yatra 2023: महंगा हुआ केदारनाथ यात्रा का सफर, इस बार 10 फीसदी ज्यादा चुकाने होंगे रेट
Kedarnath Yatra 2023 News: राज्य सरकार को उम्मीद है कि इसबार चारधाम यात्रा में 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आएंगे. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होगी.
![Kedarnath Yatra 2023: महंगा हुआ केदारनाथ यात्रा का सफर, इस बार 10 फीसदी ज्यादा चुकाने होंगे रेट Kedarnath Chardham Yatra 2023 hiked rates of horse mule dandi kandi in Uttarakhand work on Gangotri-Yamunotri highway ANN Kedarnath Yatra 2023: महंगा हुआ केदारनाथ यात्रा का सफर, इस बार 10 फीसदी ज्यादा चुकाने होंगे रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/6bd5be029971c54f6f9bb679d7e6e92d1677818815613486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra 2023) में घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी की दरों में बढ़ोतरी की गई है. इस बार यात्रियों को 10 फीसदी ज्यादा रेट चुकाने होंगे. अब घोड़ा-खच्चर से यात्रा करने पर आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में बेस कैंप से धाम तक घोड़ा खच्चर और डंडी-कंडी से यात्रा होती है. वहीं चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) की तैयारियों में तेजी आ गई है. ऑल वेदर के तहत चल रहे गंगोत्री-यमुनोत्री हाइवे (Gangotri-Yamunotri highway) पर काम में भी तेजी आई है. बरसात में जिन जगहों पर रास्ते खराब हो गए हैं, उन्हें बीआरओ द्वारा ठीक किया जा रहा हैं. वहीं पांच मंदिर समिति ने गंगोत्री धाम में यात्रा को लेकर बिजली, पानी और रंग रोगन का काम तेज कर दिया है.
कहां से कहां तक कितना किराया
अगर आप घोड़ा या खच्चर से सोनप्रयाग से बेस कैंप केदारनाथ तक जाएंगे तो आपको 3000 रुपये देने होंगे, जबकि 2022 यानी पिछले साल यह 2740 रुपये था. सोनप्रयाग से लिनचोली तक पहले 1940 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन इसबार 2100 रुपये देने पडेंगे. सोनप्रयाग से भीमबली तक पहले 1390 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब 1500 रुपये देने पडेंगे. गौरीकुंड से बेसकैंप केदारनाथ तक पहले 2540 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब 2750 रुपये देने पड़ेंगे. गौरीकुंड से लिनचोली तक 1840 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब 2000 रुपये देने पडेंगे. गौरीकुंड से भीमबली तक पहले 940 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब 1000 रुपये देने पड़ेंगे. भीमबली से बेसकैंप केदारनाथ तक पहले 1440 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब 1550 रुपये देने पड़ेंगे. लिनचोली से बैस कैंप केदारनाथ तक पहले 790 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 850 रुपये देने पड़ेंगे.
हेली एंबुलेंस की भी मिलेगी सुविधा
बता दें कि 25 अप्रैल से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. चारधाम यात्रा में हर एक किलोमीटर पर हेल्थ पोस्ट बनाए जा रहे हैं साथ ही हेली एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जा रही है. पिछले साल यात्रा के दौरान काफी संख्या में यात्रियों की मौत हुई थी. इसे देखते हुए इसबार तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार को उम्मीद है कि इसबार चारधाम यात्रा में 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आएंगे. तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार के सभी संबंधित विभाग आवश्यक तैयारियां करने में जुटे हुए हैं. इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो. यात्रा वाले मार्ग से बर्फ को हटाया जा रहा है.
UP Politics: हारी सीटें वापस जीतने के BJP ने बनाया प्लान, पार्टी की बैठक में हुआ ये अहम फैसला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)