Uttarakhand Election 2022: केदारनाथ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा और आप पार्टी को करारा झटका दिया है. यहां वरिष्ठ नेताओं के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में विश्वास जताते हुए सदस्यता ले ली है. कांग्रेस प्रत्याशी ने पार्टी में शामिल हुए लोगों का फूल मालाओं के साथ ही पार्टी का पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया. ऐसे में भाजपा और आप पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चमोला भी कांग्रेस में आये
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर एक पार्टी से दूसरे पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. जिन कार्यकर्ताओं की अपनी पार्टी में नहीं बन रही है वे सीधे दूसरी पार्टी का दामन थामने के लिए आतुर हैं और वैसे भी इस समय चुनाव का दौर है, जिस कारण इन लोगों की पूछ भी ज्यादा हो रही है. जिसका नेता फायदा उठा रहे हैं. इस बीच केदारनाथ विधानसभा में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चमोला के साथ ही बीस से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है, साथ ही भाजपा के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. ऐसे में आप और भाजपा को कांग्रेस प्रत्याशी ने भारी नुकसान पहुंचाया है.
केदारनाथ विधायक ने पांच वर्षों में खर्च की गई राशि का दिया विवरण
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट एवं केदारनाथ विधायक प्रत्याशी मनोज रावत ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर माल्यार्पण करते हुए पार्टी के संविधान के प्रति आस्था जताने की शपथ दिलवाई. इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने पत्रकार वार्ता कर विरोधियों द्वारा उन पर लगाये जा रहे विभिन्न आरोपों का खंडन करते हुए अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनका शराब नहीं शिक्षा वाला नारा कई विपक्षियों को रास नही आ रहा है. ऐसे में वे उनके खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने विगत पांच वर्षों में खर्च हुई विधायक निधि का हिसाब देते हुए कहा कि विपक्षी दल भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि मनोज रावत अपनी विधायक निधि खर्च नहीं कर पाये. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विगत पांच वर्षों में विधायक निधि में कुल 18 करोड़ 32 लाख रूपये आवंटित हुए थे. जिसमें से वे 18 करोड़ 21 लाख रूपए खर्च कर चुके हैं. स्वास्थ्य पर एक करोड़ 60 लाख, शिक्षा पर 2 करोड़ 20 लाख, ग्राम पुस्तकालय पर एक करोड़ 74 लाख, ममंद एवं युमंद को प्रोत्साहन के लिए 90 लाख, शहीद स्मारकों के लिए 66 लाख, खड़िंजा, सीसी मार्ग, पुलिया आदि पर 3 करोड़ 37 लाख, चैक निर्माण, मिलन केन्द्र आदि पर 3 करोड़ 23 लाख, बारातघर, मंच निर्माण, प्रतीक्षालय आदि पर 2 करोड़ 40 लाख, खेल मैदान निर्माण, समतलीकरण आदि पर 78 लाख, मन्दिर सौदर्यीकरण, शोभास्थली आदि पर एक करोड़ 57 लाख खर्च किए गये हैं.
अपार जन समर्थन मिलने से बौखलाए विपक्षी- मनोज रावत
मनोज रावत ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने न केवल सदन से बाहर, बल्कि सदन में भी सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया. इस बात की गवाही विधानसभा की कार्यवाही दे रही है. यही नहीं जो विपक्षी नेता कह रहे हैं कि मनोज रावत ने कोई विकास नहीं किया है, उन्हीं के गांव व स्कूल में उन्होंने विधायक निधि से कार्य कराये हैं. रावत ने कहा कि उन्हें क्षेत्र में मिल रहे अपार जन समर्थन से विपक्षी बौखला गये हैं. ऐसे में उनके खिलाफ अनर्गल आरोप लगाये जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में उनके खिलाफ किए जा रहे भ्रामक सूचनाओं पर सख्त होते हुए चेतावनी दी कि यदि इन्हें रोका नहीं गया तो वे अपराधिक मामला लगाते हुए ऐसों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोक देंगे.
यह भी पढ़ें-