Kedarnath Dham Devotees Died: केदारनाथ धाम की यात्रा में अभी तक 96 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है. अधिकांश तीर्थ यात्रियों की मौत हार्ट अटैक और ठंड लगने से हुई है. प्रशासन की ओर से यात्रियों से लगातार गर्म कपड़े, रेनकोट और आवश्यक दवाई साथ लेकर यात्रा करने की अपील की जा रही है. अभी तक केदारनाथ यात्रा पर आने वाले 96 तीर्थ यात्री हार्ट अटैक और ठंड से अपनी जान गंवा चुके हैं. अब धीरे-धीरे गर्मी समाप्त हो रही है और पहाड़ों में ठंड शुरू हो गई है.
अब ऐसे में यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को संभलकर यात्रा करने की जरूरत है. खासकर 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने की जरूरत है. अधिकांश बुजुर्ग तीर्थ यात्री ही हार्ट अटैक और ठंड का शिकार हो रहे हैं. यात्रा करने से पहले यात्रियों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराते हुए गर्म कपड़े, रेन कोट, आवश्यक दवाई साथ में जरूर ले जानी होगी. केदारनाथ धाम में अब ठंड भी अधिक बढ़ गई है. अभी तक लगभग सात हजार यात्रियों को आक्सीजन की सुविधा दी गई है, जबकि बीस से अधिक यात्रियों को एयर लिफ्ट किया गया है.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया की यात्री अपने साथ गर्म कपड़े साथ लेकर चलें. इसके साथ ही रुक-रुक कर यात्रा करें, उन्होंने बताया कि यात्रा में अभी तक 96 यात्रियों की मौत हो चुकी है. बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है. अब तक ओपीडी और आकस्मिक सुविधाओं सहित 1 लाख 91 हजार श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया है.