Kedarnath News: नवरात्रि पर्व मनाने के लिए श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. वे यहां आकर रंगोली के जरिये भगवान शिव और माता पार्वती की तस्वीरें बना रहे हैं. उनकी बनाई गई रंगोली भगवान के अद्भुत सौंदर्य को प्रदर्शित कर रही है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे हूबहू शिव और पार्वती प्रकट हो गए हैं.


बता दें कि पूरे देश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के धाम में भी नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचकर भगवान शिव और पार्वती की आकर्षक तस्वीर रंगोली के जरिये बना रहे हैं. 


आर्टिस्ट शिखा भी पहुंची


मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की रहने वाली इंटरनेशनल रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा ने अपनी कला को ऊंचाई देते हुए अनोखा संकल्प लिया है. शिखा शर्मा ने अपनी टीम के साथ केदारनाथ मंदिर परिसर में भगवान शंकर और माता पार्वती की रंगोली बनाई. उन्होंने शानदार रंगोली बनाकर अपनी इस यात्रा का आगाज किया. इंदौर की रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा अब तक कई तरह की अलग-अलग रंगोलियां बनाकर अपना नाम देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में रोशन कर चुकी हैं. शिखा शर्मा ने अपनी टीम के साथ संकल्प लिया था कि वे इंदौर से केदारनाथ तक रंगोली बनाएंगी, जिसे वे पूरा कर चुकी हैं. शिखा शर्मा और उनकी टीम की ओर से बेहद सुंदर रंगोली बनाई गई. 




देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचकर भगवान शिव और पार्वती की आकर्षक तस्वीर रंगोली के जरिये बना रहे हैं. 


इस दौरान शिखा शर्मा और उनकी टीम का हौसला बढ़ाने इंदौर क्षेत्र से सांसद शंकर लालवानी समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा ने बताया कि इससे पहले उन्होंने बिगेस्ट रंगोली के छः वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. उनकी दिल से तमन्ना थी कि वे इंदौर से केदारनाथ तक रंगोली बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाए. 




उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में नवरात्रि के पहले दिन की कड़ी मेहनत कर भगवान शिव व मां पार्वती को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया. वहीं, केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु उनकी रंगोली को देखने के लिए उमड़ रहे हैं. तीर्थ पुरोहित हिमांशु तिवारी ने रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा को भगवान केदारनाथ की स्मृति चिन्ह भेंट किया.


ये भी पढ़ें


UP Nagar Nikay Chunav 2022: 'हर वार्ड में उम्मीदवार उतारेगी बीजेपी', यूपी निकाय चुनाव पर बोले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी