Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में कांस्य से बनी भव्य ॐ आकृति की स्थापना का ट्रायल सफल, देखे वीडियो
Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में लगने वाली इस 60 क्विंटल ओम की आकृति को गुजरात के कलाकारों ने कांसे से बनाया है. इस धाम में स्थापित करने के लिए तांबे से वेल्ड किया जाएगा.
Kedarnath Dham Om News: उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath) की भव्यता को अब और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए धाम के गोल प्लाजा (Gol Plaza) में 'ओम' (Om) की आकृति को स्थापित किया जाएगा. इस आकृति का वजन 60 क्विंटल है जिसे कांस्य से बनाया गया है. इस आकृति को धाम में स्थापित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा ट्रायल को सफलता पूर्वक लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इस ओम को जरूरी काम पूरा होते ही जल्द से जल्द स्थायी तौर पर स्थापित कर दिया जाएगा.
केदारनाथ धाम में लगने वाली इस 60 क्विंटल ओम की आकृति को गुजरात के कलाकारों ने कांसे से बनाया है. इस धाम में स्थापित करने के लिए तांबे से वेल्ड किया जाएगा. ताकि धाम में आने वाली किसी भी आपदा का इस पर असर न हो. पहले चरण में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी ने हाइड्रा मशीन की मदद से गोल प्लाजा में ओम की आकृति को स्थापित करने का ट्रायल किया, जो पूरी तरह सफल रहा.
एक हफ्ते में स्थापित हो जाएगा ओम
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ओम की आकृति को स्थापित करने का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें ओम को रस्सियों और जेसीबी की मदद से स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. कई लोग भी इस कार्य में लगे हुए हैं. कहा जा रहा है कि ओम को स्थापित किए जाने के बाद इस पर लाइटिंग भी की जाएगी, ताकि रात के वक्त ये और भी भव्य दिखाई दे.
इस बारे में जानकारी देते हुए ईई विनय झिकवां ने बताया कि ओम की आकृति को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए चारों तरफ से तांबे से वेल्डिंग की जाएगी. इसके साथ ही बीच के हिस्से के साथ-साथ किनारों को भी सुरक्षित किया जाएगा, ताकि बर्फबारी या किसी आपदा के वक्त ये क्षतिग्रस्त न हो सके, उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में ओम की आकृति का पूरी तरह से स्थापित कर दिया जाएगा.
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि "ओम की आकृति स्थापित होने से केदारनाथ गोल प्लाजा की भव्यता और भी बढ़ जाएगी. ओम आकृति को स्थापित करने के लिए डीडीएमए द्वारा आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है."