Kedarnath Dham: केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग में 1KM पर तैनात रहेंगे डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश
Uttarakhand News: स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने केदारनाथ धाम में बनाए जा रहे अस्पतालों के निर्माण कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.
Rudraprayag News: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग जिला सभागार में स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी मेडिकल रिलीफ पोस्टों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंशटेटर की भी व्यवस्था की जाए. उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यह भी कहा कि सोनप्रयाग में स्थाई चिकित्सालय तैयार किए जाने के लिए भूमि का चयन किया जाए. साथ ही यात्रा मार्ग में पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने पर उसे तत्काल चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया जा सके.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने केदारनाथ धाम में बनाए जा रहे चिकित्सालय के निर्माण कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिन चिकित्सालयों में चिकित्सकों और कर्मचारियों के लिए आवास व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. ऐसे चिकित्सालयों में आवास बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं. उन्होंने यात्रा मार्ग में भी यात्रा कंट्रोल रूम भी स्थापित करने को कहा, ताकि किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने की दशा में अपने परिजनों से बात कर सके.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिए ये निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने निर्देश दिए कि केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के पचास बड़े होर्डिंग एवं सौ छोटे होर्डिंग लगाएं जांए, ताकि आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी उपलब्ध हो सके और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके. उन्होंने कहा कि त्रिजुगीनारायण, तुंगनाथ आदि धार्मिक स्थलों पर भी आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में धन और संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसीएस मार्तोलिया ने केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग में की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, डॉक्टर और स्टाफ तैनात किए जाने के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग में जिन डॉक्टरों और कार्मिकों की तैनाती की जाएगी, उन्हें पूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-