Kedarnath Yatra 2023 News: चार दिन की यात्रा में पचास हजार से अधिक भक्त केदारनाथ (Kedarnath) के दर्शन कर चुके हैं. धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. दूसरी ओर इस बार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह (Garbhgrih) का नजारा कुछ ओर ही है. पिछली बार जहां एक भक्त के प्रयासों से मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित किया गया था. इस बार मंदिर के गर्भगृह में एक भक्त ने सोने (Gold)का छत्र और जलधारा चढ़ाया है. इससे गर्भगृह की भव्यता बढ़ गई है.
25 अप्रैल को खोले गए थे पट
25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट आम भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिये गये थे. पहले दिन जहां 18 हजार भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किये. दूसरे दिन 13492 और तीसरे दिन 13065 भक्त केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचे. चौथे दिन भी सुबह दस बजे तक लगभग आठ हजार यात्रियों को केदारनाथ धाम रवाना किया गया था. कुल अब तक 50 हजार भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा ही देखा जा रहा है.
खराब मौसम के कारण हो रही परेशानी
हालांकि, इस बार खराब मौसम के कारण यात्रियों को परेशानियां भी आ रही हैं. केदारनाथ पैदल मार्ग पर हथनी और भैरव गदेरा ग्लेशियरों को पार करने में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भैरव गदेरा ग्लेशियर पर घंटों तक जाम भी लग रहा है. यहां पर केदारनाथ आने-जाने वाले घोड़े-खच्चर व पैदल चलने वाले यात्रियों की एक साथ आवाजाही होने के कारण दिक्कतें हो रही हैं. लगभग पचास मीटर लंबे ग्लेशियर को पार करने में करीब एक घंटे का समय लग जा रहा है.
बदला नजर आ रहा गर्भगृह
इस बार केदारनाथ का गर्भगृह भी बदला नजर आ रहा है. सोने का छत्र चढ़ने के बाद गर्भ गृह की भव्यता बढ़ गई है. पिछले यात्रा सीजन में एक भक्त की ओर से मंदिर के गर्भगृह को स्वमंडित किया गया था और अब बाबा केदार के स्वयंभू शिवलिंग के ठीक ऊपर चांदी की जगह सोने का छत्र लगा दिया गया है.
12 बजे गौरीकुंड में रोकी गई यात्रा
फिलहाल, केदारनाथ धाम में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्तों की लंबी लाइन लग रही है. ठंड और बारिश के बीच भारी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. मौसम को देखते हुए दोपहर 12 बजे गौरीकुंड में यात्रा को रोक दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा ग्लेशियर में लगा जाम, यात्रियों को हो रही काफी परेशानी