Kedarnath Dham Viral Video: केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर की पालयट ने शुक्रवार सुबह 7:05 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की.  हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने पर पायलट ने धैर्य का परिचय देते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई. जिससे 6 लोगों की जान बच गई. हैलीकॉप्टर ने सेरसी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी.


रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया, "हेलीकॉप्टर सुबह सेरसी से केदारनाथ की ओर जा रहा था. केदारनाथ हेलीपैड से 100 मीटर पहले तकनीकी खराबी होने का कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी."


मुस्लिमों के आरक्षण की समीक्षा में क्या-क्या करेगी योगी सरकार? अधिकारियों को मिले ये निर्देश



हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री सवार थे. हेलीकॉप्टर सेरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था तभी अचानक क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. पायलट कल्पेश के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं. यदि इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराते तो बड़ा हादसा हो सकता था. सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली. रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ धाम में इस समय नौ हेलीकॉप्टर सेवाएं चल रही हैं.


प्रशासन ने दी ये जानकारी
उधर, प्रशासन की ओर से बताया गया कि इसी बीच, तकनीकी खामी की जानकारी मिलते ही पायलट ने हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर आपात स्थिति में उतारा.


रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने कहा कि तकनीकी खामी की जानकारी मिलने के बाद पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में सुरक्षित उतारा.


जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और सभी को बाबा केदारनाथ के दर्शन करा दिए गए हैं. गहरवार ने कहा कि हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है.