Kedarnath Yatra 2024: महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का एलान, जानें- कब होंगे बाबा के दर्शन
Maha Shivratri 2024: आज शुक्रवार (8 मार्च) महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का एलान हुआ. केदारनाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति की 5 मई को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पूजा होगी.
Happy Mahashivratri 2024: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. आज महाशिवरात्रि पर विश्व प्रसिद्ध 12वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का एलान (Kedarnath Dham Opening Date Announce) हो गया है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से बताया गया कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे. भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति की 5 मई को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पूजा होगी.
कब खुलेंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट?
मूर्ति विभिन्न पड़ावों से होकर 9 मई शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी. इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई शुक्रवार सुबह 7 बजे विधि विधान से खोल दिए जाएंगे. महाशिवरात्रि पर पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में धार्मिक समारोह का आयोजन हुआ. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि तय हुई. गौरतलब है कि इससे पहले बसंत पंचमी पर भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का एलान किया गया था, जिसमें 12 मई को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट इस बार श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की घोषणा हुई थी.
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का एलान
वहीं, आज महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा कर दी गयी. साथ ही महाशिवरात्रि पर कई धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया गया है. केदारनाथ धाम उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. हिमालय की चोटी और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच केदारनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. केदारनाथ में बाबा केदार से मनोकामना के लिए देश- विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. हिमालय पर्वत की गोद में स्थित केदारनाथ मंदिर बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है.