Uttarakhand Snowfall: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में अचानक मौसम खराब होने पर जमकर बर्फबारी हुई. धाम में कल से बर्फबारी शुरू हो गई थी. बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में भीषण ठंड पड़नी शुरू हो गई है. इसके अलावा धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य भी बाधित हो गये हैं. अगर बर्फबारी का दौर इसी प्रकार जारी रहा तो आने वाले कुछ दिनों में धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे सभी मजदूर भी वापस लौट जाएंगे.


केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के बाद बर्फबारी शुरू हो गई है. धाम में एक फीट तक ताजा बर्फबारी हो गई है. बर्फबारी के बाद धाम में अत्यधिक ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बर्फबारी के कारण ठप पड़ गये हैं. बर्फबारी के कारण धाम में रह रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


अत्यधिक ठंड के कारण हो रही भारी परेशानी


धाम में अभी भी दो सौ के लगभग कर्मचारी, मजूदर, महात्महा और पुलिस के जवान रह रहे हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण उन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. धाम में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण नदी नाले सब जमने लग गये हैं. अगर बर्फबारी का दौर इसी प्रकार जारी रही तो आने वाले कुछ दिनों में धाम में रह रहे सभी लोग वापस लौट जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


Corona Vaccine for Children: दिल्ली, बिहार, राजस्थान समेत इन राज्यों के करोड़ों बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, DCGI ने दी मंजूरी


Delhi Hunar Haat: दिल्ली के JLN स्टेडियम में लगा है 'हुनर हाट', 700 से ज्यादा हुनरबाज ले रहे हैं भाग