(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना के मामले में एक्शन, पुलिस ने उठाया ये कदम
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में बीते दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) जिसमें कुत्ते को लेकर एक श्रद्धालु भगवान नंदी की पूजा कर रहा था. अब पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लिया है.
Char Dham Yatra 2022: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में बीते दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था. जिसमें केदारनाथ में कुत्ते को लेकर एक श्रद्धालु भगवान नंदी की पूजा कर रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद श्री बद्रीनाथ (Badrinath) -केदारनाथ मंदिर समिति ने इसपर कार्रवाई की मांग की थी. अब पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लिया है.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
वायरल वीडियो पर कार्रवाई की जानकारी रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया, "केदारनाथ मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा मंदिर परिसर में कुत्ते को टहलाने और भगवान नंदी की मूर्ति को कुत्ते से छुए जाने की घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है."
समिति ने किया था ट्वीट
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) के कार्रवाई के निर्देश दिए थे. समिति ने ट्वीट किया था, "उस व्यक्ति के कृत्य को घोर आपत्तिजनक बताया गया है. साथ ही उस कृत्य से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होने की भी बात कही गई है. वहीं मंदिर में बड़ी संख्या में समिति के कर्मियों और पुलिसकर्मियों के होने के बाद भी ये घटना होने पर खेद जाता गया है."
अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा जारी चिठ्ठी में कहा गया था, "मंदिर परिसर में किसी प्रकार की अवांछित गतिविधियों क्रिया कलापों पर रोक लगाने के लिए कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें. साथ ही आगे भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए उस व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें."
ये भी पढ़ें-
Sultanpur News: पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, MP-MLA कोर्ट ने जारी किया वारंट