Kedarnath Free Heli Services : शेरसी हेलीपैड़ से केदारनाथ धाम तक स्थानीय लोगों के लिए नि:शुल्क हेली सेवाए शुरू की जा रही है. केदारनाथ धाम में व्यवसाय कर रहे व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क हैली सेवा का संचालन कल से संचालित होगा. इसके लिए इच्छुक व्यापारियों से उनका विवरण उपलब्ध कराने की अपील की गई है.


आपको बता दें कि बीती 31 जुलाई को केदारघाटी में हुई ओलावृष्टि के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा अवरुद्ध हो गई थी. हालांकि इस बीच राज्य सरकार के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा यात्रा को पुनः संचालित करने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किए गए. जिसके बाद धीरे-धीरे केदारनाथ धाम की यात्रा पुनः पटरी पर आने लगी है. वहीं द्वितीय चरण की यात्रा आगामी 15 सितंबर से संचालित होना शुरू हो जाएगी. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय लोगों के आवागमन हेतु विशेष रूप से हेली का संचालन किया जा रहा है. 


क्या बोले पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे
राहुल चौबे ने यह भी कहा कि अतिवृष्टि के बाद ऐसे व्यापारी जो केदारनाथ में स्वयं का व्यवसाय कर रहे थे, तथा उनका रेस्क्यू कर वापस लाया गया था. उनके लिए कल से निःशुल्क हेली सेवा प्रारंभ की जा रही है. इस विशेष हेली सेवा का संचालन हिमालय शेरसी हैलीपैड़ से किया जाएगा. उन्होंने इच्छुक स्थानीय ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग केदारनाथ में दर्शन करने अथवा अपना व्यवसाय हेतु जाना चाहते हो वो अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज सहित अपना संपूर्ण विवरण संबंधित ग्राम प्रधान को उपलब्ध कराएं. 


राज्य सरकार हमेशा लोगों के साथ खड़ी
फ्री हेली सर्विस का मकसद केदारनाथ धाम लोगों को दर्शन के साथ-साथ वहा उनका कारोबार दोबारा स्थापित करने में मदद करना भी है. राज्य सरकार चाहती हैं कि लोगो को ये न लगे की राज्य सरकार को उनकी परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है. राज्य सरकार हमेशा अपने लोगों के साथ खड़ी है, इसके लिए फ्री हेली सेवा शुरू की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: माता वैष्णो देवी धाम तक जाने वाली ट्रेन की आज से शुरुआत, लंबे समय से थी श्रद्धालुओं की मांग