Chardham Yatra 2023: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा तैयारियां शुरू हो गई हैं. केदारनाथ (Kedarnath) पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो गया है. केदारनाथ धाम से लेकर लिनचोली तक पैदल मार्ग बर्फ से ढका है. कई स्थानों पर ग्लेशियर काटकर पैदल मार्ग (New Route fort Kedarnath Yatra) तैयार किया जा रहा है. इन दिनों 25 के करीब मजदूर बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं.


केदारनाथ धाम की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू हो रही है. इस यात्रा तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं. केदारनाथ धाम में आवश्यक सामग्री को जुटाने के लिए सबसे पहले केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. केदारनाथ धाम से लेकर लिनचोली सात किलोमीटर तक पूरा मार्ग बर्फ से ढका है. कई स्थानों पर ग्लेशियर भी बने हैं. ऐसे में इन ग्लेशियर को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. प्रशासन ने 25 के करीब मजदूर बर्फ को साफ करने में लगाए हैं. बर्फ को साफ करने के बाद जहां-जहां मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, वहां भी मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा.


शुरू की जा चुकी हैं यात्रा की तैयारियां


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (Mayur Dixit) ने बताया की यात्रा कि तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यात्रा से संबंधित अधिकारियों को समय से यात्रा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. पैदल मार्ग पर बहुत से कार्य किए जाने अभी बाकी है. इन सभी कार्यों को यात्रा से पहले पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने यात्रा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा तैयारी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


ये भी पढ़ें:- UP Weather Update: हर दिन चढ़ रहा पारा, मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट, जानिए यूपी में आज आपके इलाके का हाल