Kedarnath Yatra 2023: लगातार बारिश के बाद रोकी गई केदारनाथ यात्रा, बोल्डरों की चपेट में आए कांवड़ यात्री की मौत
Kedarnath Dham: लगातार बारिश के कारण कल देर रात केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में जल भराव हो गया. यहां कई दुकानों में पानी और मलबा भरा गया.
Kedarnath Dham Yatra 2023: पहाड़ों में पिछले बीस घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण अफरा-तफरी का माहौल है और लोग डरे व सहमे हुये हैं. सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) को बंद कर दिया है. सुबह के समय जिन यात्रियों को केदारनाथ भेजा गया था, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है. कल देर रात केदारनाथ हाईवे पर फाटा में बोल्डर गिरने से एक कांवड यात्री की भी मौत हो गई.
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हैं. इस बारिश का असर सबसे अधिक केदारनाथ यात्रा पर पड़ रहा है. यात्रा को फिलहाल बंद कर दिया गया है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है. लगातार बारिश के कारण कल देर रात केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में जल भराव हो गया. यहां कई दुकानों में पानी और मलबा भरा गया. जबकि पैदल मार्ग पर यात्री पानी के बीच आवाजाही करते रहे.
अलर्ट मोड पर आपदा प्रबंधन विभाग
सुबह के समय सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटरमार्ग पर जगह-जगह पहाड़ी से मलबा गिर गया और केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ गया. देर रात ही केदारनाथ हाईवे पर फाटा में दिल्ली से आये दो कांवड़ यात्रियों की मोटरसाईकिल पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आ गई, जिस कारण एक कांवड यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और एक यात्री घायल हो गया. फिलहाल लगातार हो रही बारिश से हालात अस्त-व्यस्त हैं. जगह-जगह यात्री भी फंसे हुये हैं. सोनप्रयाग थानाध्यक्ष सुरेश बलूनी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों को रोका जा रहा है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि मौसम सही होने पर ही यात्रा करें. बरसात में पैदल यात्रा मार्ग पर सफर करना खतरनाक साबित हो सकता है.
वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद हो गया है. इसके साथ ही लिंक मोटरमार्गों पर भी जगह-जगह मलबा आया हुआ है, जिस कारण वे बंद पड़ गये हैं. जिले के 4 राज्य मार्ग भी भारी बारिश के चलते बंद पड़े हुए हैं. बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि मौसम को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है.