Uttarakhand News: केदारनाथ में गांधी सरोवर के ऊपर आया एवलांच, लोगों ने प्राकृतिक दृश्य को कैमरे में किया कैद
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एवलांच आने से केदारनाथ के पास पैड से बर्फ की नदी बहती हुई दिखाई दी. एवलांच टूटकर खाई में जब समा गया. इस प्राकृतिक दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एवलांच आने की घटना सामने आई है. जिसमे केदारनाथ के पास पैड से बर्फ की नदी बहती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में नजारा काफी भयानक लग रहा है. लेकिन इस घटना से कोई जान माल की हानि नहीं हुई है. उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आने के बाद विभाग के अधिकारी हलचल में आ गए. इससे पूर्व ऐसी ही घटना 2022 में सामने आई थी. जिसमे हिमपात हुआ था.
आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो केदारनाथ मंदिर का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने बना लिया. फिर एवलॉन्च टूट कर खाई में समा गया. घटना को वहा मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. घटना केदारनाथ स्थित चोराबाड़ी से ऊपर हिमालय की है. जहां हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं में रविवार को ग्लेशियर टूटा इस दौरान बर्फ का गुबार उठा और कुछ देर बाद गहरी खाई में समा गया. मंदिर क्षेत्र में मौजूद कई यात्रियों ने इस प्राकृतिक दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया.
इस घटना को लेकर एसएसपी रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाने ने कहा कि केदारनाथ में गांधी सरोवर के ऊपर आज सुबह करीब 5 बजे हिमस्खलन हुआ. जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
क्या बोले जिला आपदा प्रबंध नंदन सिंह रजवार
वहीं इस घटना को लेकर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि गांधी सरोवर के ऊपर सुबह करीब पांच बजे एवलांच आया. हालांकि किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन फिर भी एहतियात बरती जा रही है. उत्तराखंड में ग्लेशियरों के पिघलने का मामला कई बार सामने आ चुका है. उत्तराखंड के कई ग्लेशियर ऐसे हैं जो लगातार पिघल रहे हैं. उनकी पिघलने की रफ्तार काफी तेज है. हर साल 15 से 20 मीटर तक यह ग्लेशियर पिघल रहे हैं. इस प्रकार के एवं लॉन्च आना इस घटना को प्रमाणिकता प्रदान करते हैं.
ये भी पढ़ें: Auraiya News: पति के डर से पत्नी ने रची लूट की झूठ कहानी, जांच के बाद ऐसे हुए खुलासा