Uttarakhand News: उत्तराखंड में केदारनाथ (Kedarnath) से फाटा जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश (Chopper Crash) हो गया. मंगलवार को हुई इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई. इलाके में मौसम खराब है और बर्फबारी जारी है. हालांकि इसके बावजूद राहत अभियान चलाया जा रहा है. राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम मौके पर मौजूद हैं.
सामने आया राहत कार्य का वीडियो
इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसमें ढलान वाले इलाके में बड़ी संख्या में बचाव टीम बर्फबारी की परवाह किए बिना राहत कार्य़ में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में अचानक ही मौसम खराब हो गया. हेलीकॉप्टर क्रैश होते ही उसमें आग लग गई. इस घटना में चॉपर में सवार पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई.
2013 में भी हुआ था बड़ा हादसा
केदारनाथ से फाटा जाने के दौरान यह चॉपर क्रैश हुआ है, जब यह दुर्घटना हुई तब यह केदारनाथ से केवल दो किलोमीटर दूर ही था. इसमें सवार सभी श्रद्धालुओं की भी मौत हो गई है. यह आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर था. उधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.' सीएम धामी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि इससे बड़ा हादसा 25 जून 2013 को हुआ था जिसमें सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें -