Uttarakhand Helicopter Crash: केदारनाथ (Kedarnath) के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सभी सात लोगों के शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद उत्तराखंड सरकार उन्हें उनके परिजनों के पास भेजने में जुटी है. रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह परिहार ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल से शवों को निकाल कर रुद्रप्रयाग लाया गया जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ.
इन जगहों पर शव को पहुंचाया गया
रुद्रप्रयाग की उप जिलाधिकारी अर्पणा ढौंडियाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग से सभी शवों को उनके परिजनों के पास भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुजरात की दो मृत युवतियों के परिजन हरिद्वार पहुंच गए हैं और उनके अनुरोध पर उनके शव हरिद्वार पहुंचा दिए गए हैं.
ढौंडियाल ने बताया कि अन्य चार शवों को ऋषिकेश के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डा भेजा गया है जहां से उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है. तीन शव चेन्नई भेजे जा रहे हैं जबकि एक शव अहमदाबाद भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य ने विमान से शवों को चेन्नई और अहमदाबाद भेजने का प्रबंध किया है.
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए पायलट अनिल कुमार के शव को मुंबई भेजने की व्यवस्था आर्यन एविएशन कंपनी स्वयं कर रही है. गौरतलब है कि गुजरात और तमिलनाडु के श्रद्धालुओं को केदारनाथ से लेकर लौट रहा निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गयी थी.
पहाड़ी से टकराने के बाद हुआ था हादसा
हादसे की वजह पहली नजर में घने कोहरे के कारण कम दृश्यता बतायी जा रही है. पहाड़ी से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर टुकड़ों में टूट गया था और उसमें आग लग गयी थी. हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने कारण का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा की है.
घटना की जांच रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी करेंगे. इस बीच, हादसे की तकनीकी जांच के लिए नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) के विशेषज्ञों की एक टीम भी उत्तराखंड पहुंच गयी है.