एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केदारनाथ में क्रैश का इतिहास: पहाड़ी से टकरा तो कभी बिजली के तारों में उलझकर, हेलिकॉप्टर के पंख से भी हुई शख्स की मौत
Uttarakhand News: केदारनाथ त्रासदी के समय 25 जून 2013 को सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच घनी पहाड़ियों में कोहरे और खराब मौसम में क्रैश हो गया. इसमें 20 जवान शहीद हुए थे.
देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ. यह हादसा उस समय हुआ, जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था. आइए जानते हैं कि अब तक केदारनाथ में कितने हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए हैं.
केदारनाथ में सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा 25 जून 2013 को हुआ था. उस समय केदारनाथ त्रासदी हुई थी. सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर राहत और बचाव के काम में लगा था. इस दौरान गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच घनी पहाड़ियों में कोहरे और खराब मौसम में वह क्रैश हो गया. इस घटना में पायलट, कोपायलट समेत 20 जवान शहीद हो गए थे.
- 2010 : केदारनाथ धाम में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर के पंखे से कटकर एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई.
- 2013: 21 जून को एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी के पास पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया.
- 2013: 25 जून को सेना का एक एमआई-17 राहत बचाव के दौरान गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच घनी पहाड़ियों में कोहरे और खराब मौसम में क्रैश हो गया. इस घटना में पायलट, कोपायलट समेत 20 जवान शहीद हो गए थे.
- 2013: 24 जुलाई को केदार घाटी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें एक कोपायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई.
- 2018: तीन अप्रैल को सेना का एमआई-17 बिजली के तार से उलझकर क्रैश हो गया. इस घटना में सभी सवार सुरक्षित बच गए थे.
- 2019 : 23 सितंबर को केदारनाथ में हेलीपैड पर यूटी एयर हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करते हुए क्रैश हो गया. लेकिन इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement