देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ. यह हादसा उस समय हुआ, जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था. आइए जानते हैं कि अब तक केदारनाथ में कितने हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए हैं. 


केदारनाथ में सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा 25 जून 2013 को हुआ था. उस समय केदारनाथ त्रासदी हुई थी. सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर राहत और बचाव के काम में लगा था. इस दौरान गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच घनी पहाड़ियों में कोहरे और खराब मौसम में वह क्रैश हो गया. इस घटना में पायलट, कोपायलट समेत 20 जवान शहीद हो गए थे.



  • 2010 : केदारनाथ धाम में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर के पंखे से कटकर एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई.

  • 2013: 21 जून को एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी के पास पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया.

  • 2013: 25 जून को सेना का एक एमआई-17 राहत बचाव के दौरान गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच घनी पहाड़ियों में कोहरे और खराब मौसम में क्रैश हो गया. इस घटना में पायलट, कोपायलट समेत 20 जवान शहीद हो गए थे.

  • 2013: 24 जुलाई को केदार घाटी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें एक कोपायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई.

  • 2018: तीन अप्रैल को सेना का एमआई-17 बिजली के तार से उलझकर क्रैश हो गया. इस घटना में सभी सवार सुरक्षित बच गए थे.

  • 2019 : 23 सितंबर को केदारनाथ में हेलीपैड पर यूटी एयर हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करते हुए क्रैश हो गया. लेकिन इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ.


 


ये भी पढ़ें


Uttarakhand Helicopter Crash: केदारनाथ धाम से पहले आर्यन कंपनी का हेलीकाप्टर क्रैश, छह लोग थे सवार, सभी की मौत