Kedarnath Highway Closed due to landslide: केदारनाथ हाईवे दो दिनों से रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से छह किमी आगे भटवाड़ी सैंण में बंद पड़ा है. यहां पर पहाड़ी से लगातार बोल्डरों की बरसात हो रही है. पहाड़ी से मलबा और बोल्डर इतने गिर रहे हैं कि, हाईवे को खोलने में मुश्किलें हो रही हैं, जिस कारण रुद्रप्रयाग जनपद की आधी से अधिक आबादी को 30 से 35 किमी का अतिरिक्त सफर करके आवाजाही करनी पड़ रही है. हाईवे के बंद होने से डीएम और एसपी को भी दूसरी ओर पैदल निकलना पड़ा.
केदारनाथ हाईवे की बुरी स्थिति
पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. सबसे बुरी स्थिति केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन से हो गयी है. केदारनाथ हाईवे इन दिनों पांच से अधिक स्थानों पर बन्द चल रहा है. केदारनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग जनपद की आधी से अधिक आबदी की लाइफ लाइन है, लेकिन हाईवे बन्द होने के कारण जिले की जनता को कई किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है.
कल से बंद हैं हाईवे
केदारनाथ हाईवे गुरुवार सुबह से रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के नजदीक भटवाड़ी सैंण में बन्द है. यहां पर पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. जिस कारण हाईवे नहीं खुल पा रहा है. आवश्यक सामग्री से लदे भारी वाहन हाईवे पर ही फंसे हुए हैं. जिस कारण जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप पड़ गयी है और आम जनता की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
डीएम-एसपी को पैदल जाना पड़ा
आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम को लेकर डीएम और एसपी भी डायवर्ट मार्ग रुद्रप्रयाग-जवाड़ी-तिलवाड़ा से होकर निकले और वापसी में उन्हें भी पैदल होकर दूसरी ओर आना पड़ा. डीएम मनुज गोयल ने कहा कि, हाईवे के बंद होने पर शीघ्रता से खोलने की कार्यवाही की जा रही है. डेंजर जोन वाले स्थानों पर मशीनों को तैनात किया गया है, जिससे राजमार्ग पर किसी भी परेशानी न जूझना पड़े.
ये भी पढ़ें.