Chardham Yatra: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के दौरान गंभीर रूप से बीमार तीर्थयात्रियों को एयरलिफ्ट (Airlift) किया जा रहा है. अभी तक 60 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है जिसमें वैसे तीर्थयात्री (Pilgrims) हैं जो कि बीमार थे या फिर वे जो खाई में गिर गए थे. जिला प्रशासन (District Administration) की ओर से तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें तत्काल इलाज मुहैया करवाया जा रहा है. बता दें कि केदारनाथ यात्रा में अब तक 21 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है जहां बीस तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हुई है, वहीं एक तीर्थ यात्री की मौत खाई में गिरने से हुई है.
बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम की दूरी 19 किमी है और यहां पैदल चलने में काफी दिक्कत आती है. धाम में हर दिन दोपहर बाद मौसम खराब हो जाता है और बारिश होने से ठंड बढ़ जाती है. इसके बाद भी तीर्थयात्री जरूरी सामान लेकर नहीं आ रहे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए अडवाइजरी भी जारी की गई है, लेकिन तीर्थयात्री अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं दिखाई दे रहे हैं.
UP News: योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बने विधान परिषद के नेता सदन
तीर्थयात्री को एम्स में कराया गया भर्ती
केदारनाथ दर्शन करने जा रहे तीर्थयात्री विनोद कुमार ( 28) के पेट के निचले हिस्से में तब दर्द होने लगा जब घोड़ों की आपस में टक्कर हो गई. विनोद को पहले केदारनाथ के स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय आधार शिविर में भर्ती कराया गया, उसके पेशाब के रास्ते से अत्यधिक खून बह रहा था जिसे देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए. विनोद को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश के एम्स लाया गया है.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होने पर विभाग के डॉक्टर तत्परता दिखाते हुए जांच कर रहे हैं. यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक पर्याप्त संख्या में डाॅक्टरों की तैनाती की गई है जो कि श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 60 से अधिक गंभीर मरीजों को एयरलिफ्ट किया जा चुका है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद है और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का घट गया समय, जानें- क्या है नई व्यवस्था