Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. वहीं पहाड़ी जिलों में बारिश होने की वजह से कई जगह भूस्खलन भी हुए है. वहीं पहाड़ों में भूस्खलन होने की वजह से कई सड़कें बंद कर दी गई है. वही कई जगहों पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है. गुरुवार को भारी बारिश के बाद केदारनाथ यात्रा रोक दी गई. बता दें कि सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ धाम जाने के लिए यात्रियों को अनुमति नहीं दी गई. कुल 1500 से अधिक श्रद्धालुओं को आगे की यात्रा करने के लिए रोक दिया गया.


दरअसल 9 सितंबर को सोनप्रयाग में भारी बारिश के वजह से कई जगह सड़क मार्ग ध्वस्त हो गए थे. वहीं इस घटना के बाद से सड़क मार्ग के दोनों ओर पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तैनात है, ताकि कोई भी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर बुधवार(11 सितंबर) को भारी बारिश के बाद पहला हिमपात हुआ. जिसके बाद पूरे इलाके में ठंड बढ़ गई. मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को लगभग ढाई घंटे के लिए रोके रखा. साथ ही बुधवार को कुल साढ़े चार हजार यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति दी गई. 


केदारनाथ यात्रा के लिए साढ़े चार हजार यात्री हुए रवाना
केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर भारी बारिश के बाद बुधवार (11 सितंबर ) को पहला हिमपात हुआ. हिमपात के होने की वजह से ऊंची चोटियां सफेद बर्फ से ढकी हुई दिखाई दी. मौसम ठीक होने के बाद ही यात्रियों को आगे के लिए रवाना किया गया. वहीं सोनप्रयाग कोतवाली निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की आवाजारी कराई जा रही. बुधवार को 4500 से अधिक यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Dipotsav 2024: रामनगरी में दीपोत्सव होगा बेहद खास, 25 लाख दीपों से जगमग होगी अयोध्या, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड