रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की अंतिम चरण की यात्रा चल रही है. केदारनाथ यात्रा बंद होने में अब 23 दिन का समय शेष बचा हुआ है. पांच नवम्बर को भैयादूज के पर्व पर बाबा केदार के कपाट बंद हो जाएंगे. अंतिम चरण की यात्रा में बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
एक सप्ताह पहले जहां एक दिन में मात्र आठ सौ के लगभग ही यात्री केदारनाथ धाम जा रहे थे. वहीं अब प्रत्येक दिन सात हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंचने लग गये हैं. मात्र छह दिन में बीस हजार से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं. भक्तों की अत्यधिक आवाजाही होने से लोगों को रोजगार भी मिलने लगा है.
भक्तों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी
अंतिम चरण की केदारनाथ यात्रा पर आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. आठ सौ के बाद दो हजार, दो हजार के बाद पांच हजार और अब सात हजार से अधिक यात्री प्रत्येक दिन केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. जब से ई पास की बाध्यता समाप्त हुई है, तब से मात्र छह दिन के भीतर 20 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जबकि 18 मई से 11 अक्टूबर तक 36 हजार 823 भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
मंदिर परिसर में भारी संख्या में जुट रहे भक्त
केदारनाथ पहुंचने वाले भक्तों को जहां पहले आसानी से बाबा केदार के दर्शन हो रहे थे वहीं अब दर्शनों के लिये भक्तों को सुबह और सांय के समय लाइन में लगना पड़ रहा है. साथ ही भक्तों को काफी देर तक दर्शनों के लिये इंतजार भी करना पड़ रहा है. सांयकालीन आरती के समय बाबा केदार के मंदिर परिसर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जमा हो रही है. मंदिर परिसर सहित सम्पूर्ण केदारपुरी भक्तों के जयकारों से गुंजायमान है. अब धाम में धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ने लग गई है.
यात्रा चलने से घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी सहित होटल, लॉज व अन्य व्यापारियों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं. सुनसान पड़े केदारनाथ यात्रा पड़ावों में भी रौनक लौट आई है. भक्त हेली सेवा के अलावा पैदल मार्ग से बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें.