Kedarnath News: केदारनाथ धाम में हर दिन चलाए जा रहे सफाई अभियान के चलते धाम अब स्वच्छ और सुंदर नजर आ रहा है. इससे जहां तीर्थयात्रियों में भी अच्छा संदेश जा रहा है, वहीं स्थानीय लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के आह्वान के साथ ही डीएम मयूर दीक्षित की कार्यशैली ने धाम की सुंदरता पर चार चांद लगा दिये हैं. अभी तक धाम के साथ ही पैदल मार्ग से 40 क्विंटल प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर लिया गया है.
डीएम के निर्देश पर सफाई अभियान चलाया गया
बता दें कि केदारनाथ धाम की यात्रा में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचने से चारों ओर गंदगी फैल रही थी. इसके साथ ही स्थानीय व्यापारी भी यहां-वहां कूड़ा-कचरा फेंकने में लगे हुए थे. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर हर दिन केदारधाम में सफाई अभियान चलाया गया और अब केदारपुरी के साथ ही पैदल मार्ग स्वच्छ और सुंदर नजर आ रहा है. डीएम मयूर दीक्षित धाम में सफाई व्यवस्था का खुद जिम्मा संभाले हुए हैं. हर दिन केदारनाथ धाम के साथ ही यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई की मॉनीटरिंग की जा रही है. इसके अलावा विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं और हर अधिकारी को संबंधित क्षेत्र बांटकर सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गंदगी फैलाने वालों के चालान काटे जा रहे
सफाई व्यवस्था में तैनात अधिकारी व्यापारियों, तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोग भी सफाई के प्रति जागरूक हो रहे हैं. गंदगी फैलाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं, जिससे लोग जागरूक हो सकें और गंदगी ना फैलाएं. केदारनाथ मंदिर परिसर, मंदिर के सामने पैदल मार्ग, घाट, आस्था पथ, बैसे कैंप, मंदाकिनी और अलकंनदा घाट समेत सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था दिखने लगी है. अब कूड़ा केवल कूडे़ दान में ही नजर आ रहा है. सफाई व्यवस्था में नगर पंचायत, सुलभ इंटरनेशनल और जिला पंचायत को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है. जो प्रत्येक दिन डीएम को रिपोर्ट कर रहे हैं.
वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ धाम को स्वच्छ बनाए रखने के लिए धाम में हर दिन विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे केदारनाथ आने वाले श्रद्धालु स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें. साथ ही स्थानीय व्यापारी भी गंदगी ना फैलाएं. उन्होंने कहा कि सफाई अभियान को लेकर नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. केदारपुरी के साफ और सुंदर नजर आने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी अच्छा संदेश लेकर जा रहे हैं.
Shivpal Yadav का छलका दर्द, इशारों में Akhilesh Yadav और Ram Gopal Yadav पर बोला हमला