Kedarnath News: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. भारी बारिश के बीच पूरी केदार नगरी भारत माता की जय, वन्दे मातरम सहित अन्य जयकारों से गुंजायमान रही. वहीं दूसरी और सावन माह का अंतिम सोमवार होने के कारण केदारनाथ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बारिश में भी बाबा केदार के दर्शनों के लिए यात्री लाइन में लगे रहे. आजादी का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे. जिससे केदारनाथ धाम का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है.
धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
आज़ादी का अमृत महोत्सव हिमालय में बसे बाबा केदार की नगरी में धूम धाम से मनाया गया. दो दिनों तक जहां धाम में तिरंगा यात्रा निकाली गयी, वहीं धाम में तिरंगा फहराया गया. जिसके बाद धाम पहुंचें भक्त, तीर्थ पुरोहित और अधिकारी कर्मचारी देश भक्ति में डूब गए. भारी बारिश के बावजूद धाम में भारत माता की जय, वन्दे मातरम सहित अन्य नारे गूंजते रहे. पूरी केदार नगरी को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भव्य तरीके से सजाया गया था. केदारनाथ धाम में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह ने केदारनाथ मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया.वहीं दूसरी ओर आज सावन माह का अंतिम सोमवार है. सावन माह के अवसर पर बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.भक्त बारिश में भी बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए लाइन में लगे रहे.
वहीं आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज गौरव का दिन है. भारत को आजाद हुए 75 साल पूर्ण हुए हैं तथा प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस राष्ट्रीय पर्व में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है तथा सभी लोगों द्वारा अपना सहयोग दिया गया है.
स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को दी श्रद्धाजंलि
जिलाधिकारी ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग एवं बलिदान से ही आज हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें तथा जो भी विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं में धरातल पर कार्य करते हुए विकास का लाभ क्षेत्रीय गरीब जनता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में विभिन्न विभागों में कार्यरत 90 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में पहुंचकर भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें फल वितरित किए गए.
ये भी पढ़ें:-
UP: आजमगढ़ सांसद निरहुआ ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- हर चीज का विरोध करते हैं लेकिन...