Kedarnath News:  केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अब एक राहत की खबर आई है. अब यात्रियों को घंटों तक ठंड और बारिश में बाबा के दर्शन के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. यात्रियों को टोकन दिया जाएगा और टोकन में जो समय दर्शन के लिये लिखा जाएगा, उसी समय यात्रियों को दर्शन के लिये जाना होगा. टोकन सिस्टम लागू होने के बाद यात्रियों को घंटों तक लाइन में खड़े रहने की समस्या दूर हो गई है.


 टोकन सिस्टम लागू होने से यात्रियों को मिलेगी राहत


अब यात्रियों को अपने समय अनुसार ही बाबा केदार के दर्शन हो रहे हैं. बता दें कि केदारनाथ धाम की यात्रा पर प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्तों को घंटों तक लंबी कतार में लगना पड़ता है. बामुश्किल घंटों बाद यात्री बाबा केदार के दर्शन करते हैं. इस बीच यात्रियों को बर्फबारी, बारिश और ठंड का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. केदारनाथ दर्शन के लिये अब टोकन सिस्टम लागू हो गया है.


Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया


केदारनाथ दर्शन करने आने वाले प्रत्येक तीर्थ यात्री को टोकन दिया जायेगा. इस टोकन में दर्शन करने का समय लिखा होगा. ऐसे में जो समय यात्री को दिया जायेगा, वह उसी समय बाबा केदार के दर्शनों के लिये जाएगा और दर्शन करेगा. कुल मिलाकर यात्रियों को घंटों तक लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. 


लाइन में लगने वाली झंझट से मिली निजात


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टोकन सिस्टम लागू किया गया है.अब जो समय यात्रियों को दर्शन करने के लिये दिया जाएगा, यात्री उसी समय पर दर्शन के लिये लाइन में लग सकते हैं. बाकी समय में यात्री अपना दूसरा काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जहां पर लाइन लगती है, वहां पर बर्फबारी और बारिश से बचने के लिये रेन शेल्टर का भी निर्माण किया जा रहा है. रेन शेल्टर का निर्माण होने से लाइन में लगे यात्रियों को बर्फबारी और बारिश में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.साथ ही ठंड का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. 


Breaking News Live: राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास, सीएम योगी ने रखा पहला पत्थर