(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kedarnath Dham: केदारनाथ में हजारों टन कूड़े में लगी आग, दो दिन से जल रहा है ढेर, सुलभ इंटरनेशनल को कारण बताओ नोटिस जारी
Uttarakhand News: केदारनाथ में धाम सहित पैदल मार्ग और अन्य यात्रा पड़ावों से इकठ्ठा किए गए कूड़े के ढे़र पर आग लगाई जा रही है. जिस कारण केदारघाटी का वातावरण प्रदूषित हो रहा है.
Rudraprayag News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर केदारनाथ में हर रोज बड़े स्तर पर सफाई अभियान चल रहा है. वहीं केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग और अन्य यात्रा पड़ावों से इकठ्ठा किए गए कूड़े के ढे़र पर आग लगाई जा रही है. जिस कारण केदारघाटी का वातावरण प्रदूषित हो रहा है. सोनप्रयाग में इकठ्ठा किए गए हजारों टन कूड़े के ढ़ेर पर आग लगने के बाद रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सफाई का जिम्मा संभालने वाले सुलभ इंटरनेशनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दो दिन के भीतर नोटिस का जवाब न देने पर 25 हजार रूपये अर्थदण्ड देने को कहा है.
सुलभ इंटरनेशनल को कारण बताओ नोटिस जारी
दरअसल, यात्रा के शुरूआती चरण में केदारनाथ धाम सहित केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर जगह-जगह कूड़ा फैल गया था. कूड़े के कारण धाम की पवित्रता भी धूमिल हो रही थी.केदारनाथ धाम में फैले कूड़े पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चिंता जाहिर करने के बाद रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन प्रत्येक दिन धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग और पड़ावों पर सफाई अभियान चला रहा है. सफाई के दौरान इकठ्ठा किए गए इस कूड़े को सोनप्रयाग में रखा जा रहा है, लेकिन इस कूड़े का निस्तारण होने के बजाय इस पर आग लगा दी गई. हजारों टन इकठ्ठा कूड़े पर दो दिनों तक आग लगी रही, जिस कारण सम्पूर्ण केदारघाटी का वातावरण भी प्रदूषित हो गया और स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई.
कूड़े के निस्तारण करने के निर्देश दिए गए
कूड़े के ढ़ेर में लगी आग को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गंभीरता से लिया है और उन्होंने केदारनाथ सहित पैदल यात्रा मार्ग और यात्रा पड़ावों में सफाई का जिम्मा संभालने वाले सुलभ इंटरनेशनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सफाई का जिम्मा संभालने वाले सुलभ इंटरनेशनल के खिलाफ हर दिन शिकायत मिल रही थी. कभी शौचालयों के पिट से गंदगी बह रही है तो कभी कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. सुलभ इंटरनेशनल से स्पष्टीकरण मांगा गया है और कूड़े के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें:-