Rudraprayag News: विश्व विख्यात केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान बाबा केदार के स्वयं भू लिंग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है. दो दिन पहले ही मंदिर के गर्भ गृह में जाने की अनुमति भक्तों को मिली है और अनुमति मिलते ही भक्त बाबा केदार के स्वयं भू लिंग का वीडियो वायरल कर रहे हैं. जबकि मंदिर के अंदर की फोटो खींचना और वीडियो बनाना सख्त वर्जित है. केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने गर्भ गृह का वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है.


केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह का वीडियो वायरल
धाम में यात्रियों की भीड़ अधिक होने के कारण बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से भक्तों को मंदिर के गर्भ गृह के दर्शन नहीं कराये जा रहे थे, लेकिन भीड़ कम होने के बाद गर्भ गृह में भक्तों को जाने दिया जा रहा है, लेकिन कई भक्त इसका गलत फायदा उठा रहे हैं और मंदिर के गर्भ गृह का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. जबकि मंदिर के भीतर की फोटो खींचना और वीडियो बनाना सख्त मना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भक्त की ओर से बाबा केदार के मंदिर के गर्भ गृह का वीडियो बनाया जा रहा है. इतना ही वीडियो में बाबा केदार के त्रिकोणीय आकार के स्वयं भू लिंग को भी दिखाया जा रहा है.


कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई
केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अंकुर शुक्ला तीर्थ यात्रियों से निवेदन करते हुए कह रहे हैं कि वह धाम आये और बाबा केदार के दर्शन करे, लेकिन मंदिर के गर्भ गृह की वीडियो न बनाये. मंदिर के गर्भगृह का वीडियो वायरल होने के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति के कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ गई है. हर समय कई कर्मचारी मंदिर के भीतर ड्यूटी पर रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-


Akhilesh Yadav: नूपुर शर्मा पर बयान देकर फंसे अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महिला आयोग ने DGP को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग


100 Days of Yogi Government 2.0: सीएम योगी बोले- विधानपरिषद अब कांग्रेस मुक्त हो गया, उपचुनाव में जीत पर कही ये बात