Kedarnath Dham News: केदारनाथ में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, दो दिन बाद आठ हजार श्रद्धालु हुए दर्शन के लिए रवाना
Kedarnath धाम में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं शनिवार सुबह मौसम खुलने के बाद करीब 8 हजार यात्रियों को केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए रवाना किया गया.
Kedarnath News: दो दिनों से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे आठ हजार भक्तों को आज सुबह केदारनाथ दर्शन के लिए भेजा गया. जबकि केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके पांच हजार से अधिक यात्रियों को वहां से वापस भी लाया गया. आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है और मौसम विभाग की भविष्वाणी के अनुसार देर रात से लगातार बारिश जारी है.
करीब 8 हजार श्रद्धालु हुए केदारनाथ के लिए रवाना
शनिवार को सोनप्रयाग, गौरीकुंड में सुबह से ही बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ जाने के लिए उमड़ गए. सुबह दस बजे तक 8,280 तीर्थयात्री गौरीकुंड से केदारनाथ धाम को रवाना हुए. जबकि इसके बाद भी यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना होते रहे. हालांकि शनिवार को बारिश थमी रही, मगर आसमान में बादल छाए रहे. यात्रा मार्ग में जहां मार्ग क्षतिग्रस्त था, उसे भी ठीक कर दिया गया. जिससे सुबह से ही गौरीकुंड से केदारनाथ और केदारनाथ से गौरीकुंड आने जाने वाले यात्रियों की आवाजाही बनी रही. पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ निरंतर यात्रा मार्ग में मुस्तैद रही. जहां भी यात्रियों को दिक्कतें महसूस हो रही थी. सभी टीमें मदद में जुटी रही.
बारिश से केदारनाथ में बढ़ी ठंड
मौसम विभाग ने पहाड़ों में तीन दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तीन दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है. बारिश के कारण जहां पहाड़ों में ठंड लौट आई है. वहीं केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी बारिश का बुरा प्रभाव पड़ा है. लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को केदारनाथ धाम जाने वाले लगभग आठ हजार यात्रियों को सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, गौरीकुंड सहित अन्य यात्रा पड़ावों पर रोक दिया गया था. जो यात्रि केदारनाथ धाम गये थे, उन्हें केदारनाथ धाम में ही सुरक्षित रोका गया था.
वहीं आज सुबह कुछ देर के लिए जब मौसम खुला. तो आठ हजार यात्रियों को केदारनाथ भेजा गया और बाबा केदार के दर्शन कर चुके यात्रियों को केदारनाथ धाम से नीचे भेजा गया. दूसरी ओर निचले क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण आम जनता की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. इस बारिश के कारण अब पहाड़ों में हल्की ठंड भी लौट आई है.