देहरादून, एबीपी गंगा। विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इस बार बाबा केदार के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों को धूप, प्यास और ठंड में लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अब यात्री टोकन के जरिये बाबा के दर्शन कर सकेंगे। जब यात्रियों का नंबर आएगा, तभी वह दर्शन करेंगे। केदारनाथ में टोकन व्यवस्था शुरू होने से मंदिर परिसर में लगने वाली लंबी लाइन से निजात मिल पाएगी।
9 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट
9 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा इस बार अलग ही अंदाज में नजर आएगी। पहली बार बाबा केदार के दर्शन यात्रियों को टोकन के जरिये होंगे। प्रत्येक वर्ष बाबा केदार के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री आते हैं, जिस कारण उन्हें एक से डेढ़ किमी लंबी लाइन में लगकर बाबा के दर्शन करने पड़ते हैं और ऐसे में घंटों का समय बीत जाता था। इस दौरान उन्हें धूप, भूख, ठंड, बारिश और बर्फबारी का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
पहली बार टोकन व्यवस्था हो रही लागू
इन सब समस्याओं से निजात दिलाने के लिए केदारनाथ के दर्शन के लिए इस बार टोकन व्यवस्था लागू हो रही है। 9 मई को बाबा केदार बाबा के कपाट खुलते ही टोकन व्यवस्था शुरू हो जाएगी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि पिछले वर्ष यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई थी। जिस कारण दर्शन करने को लेकर यात्रियों में होड़ रहती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। पिछले वर्ष की दिक्कतों को देखते हुए इस वर्ष टोकन व्यवस्था शुरू की जा रही है। जिससे यात्रियों को लाइन में लगकर दिक्कतें न हों। जब यात्रियों का नंबर आयेगा, तब ही वह बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।