रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज बंद हो जाएंगे. वहीं, केदारनाथ में रविवार को बर्फबारी हुई और इस दौरान चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर फैल गई. कपाट बंद होने के दौरान सुबह तड़के होने वाली पूजा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.


सीमित संख्या में आ रहे थे श्रद्धालु


आपको बता दें कि, शीतकाल के लिये बाबा केदारनाथ धाम के कपाट अब बंद हो जाएंगे. हालांकि कोरोना काल के चलते यहां सीमित संख्या में ही श्रद्धालु पहुंचे थे. यहां संचालित की जाने वाली हेली सेवा व घोड़ा खच्चर का संचालन भी बंद हो जाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुये ये दोनों सेवाएं बेहद सीमित संख्या में चलाई जा रही थीं. वहीं, केदारनाथ में रह रहे तीर्थपुरोहित और व्यापारी भी वापस लौटने लगे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जब 29 अप्रैल को कपाट खुले तो काफी सादगी से कार्यक्रम था. लेकिन कपाट बंद होने के दौरान विधिवत पूजा और उत्सव का आयोजन किया जाएगा.


अचानक बदला मौसम, मैदानों में बारिश
देर रात केदारनाथ में हुई बर्फबारी के बाद मंदिर परिसर के चारों ओर बर्फ की चादर बिछ गई थी. हालांकि, 15 दिन पहले भी बर्फबारी हुई थी. केदारनाथ के साथ उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. जिसमें मद्महेश्वर, तुंगनाथ और कालीशिला पहाड़ियां शामिल हैं. वहां मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड: सीएम योगी आज बद्रीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का करेंगे शिलान्यास