चारधाम यात्रा: भगवान केदारनाथ के खुले कपाट, भारी बर्फबारी के बावजूद लगा भक्तों का तांता
भगवान केदारनाथ के कपाट गुरुवार तड़के खोल दिए गए हैं। भारी बर्फबारी के बावजूद बड़ी संख्या में भक्त भोले बाबा के दर्शन करने आए हैं।
देहरादून, एबीपी गंगा। भगवान भोलेनाथ के द्धादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज खोल दिए गए हैं। गुरुवार सुबह शुभ लग्नानुसार केदारनाथ के कपाट सुबह ठीक 5 बजकर 35 मिनट पर आम भक्तों के लिए खोले गए। अब अगले 6 महीनों तक श्रद्धालु यहां भोले बाबा की पूजा कर सकेंगे और उनका आर्शीवाद लेंगे।
बतादें कि तड़के चार बजे से ही केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तैयारियां मंदिर समिति द्वारा शुरू कर दी गई थी। भारी बर्फबारी के बावजूद बड़ी संख्या में भक्त केदारनाथ आए। सेना की जम्मू-कश्मीर लाईट इंफेंटरी के बेंड की धुनों ने पूरा केदारनाथ का वातावरण भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठा।
गौरतलब है कि इसी साल जनवरी-फरवरी में रुद्रप्रयाग जिले में 11,755 फुट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ में भारी बर्फबारी के चलते बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसके बाद सरकार ने इसे ठीक करने का काम कराया था। इस बार सरकार ने लगभग तीन हजार तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ में रात को ठहरने की व्यवस्था की है।
चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारों धर्मस्थलों की सफल यात्रा का तीर्थयात्रियों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, 'चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए उत्तराखंड तैयार है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और विभिन्न अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।' उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी श्री केदारनाथ के दर्शन किए