Kedarnath Dham News: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में आये दिन बन रही रील्स वीडियो का केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने भी विरोध किया है और बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से वीडियो बनाने वालों पर रोक लगाने की पहल का स्वागत किया है. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि मंदिर समिति की यह अच्छी पहल है. श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए. तीर्थ पुरोहितों ने यह भी मांग की कि धाम में एक अलग से रूम की व्यवस्था की जाए और मंदिर के अंदर प्रवेश करने से पहले तीर्थ यात्रियों के बैग, फोन आदि इस रूम में जमा करवाए जाए.


बीते कुछ दिनों में केदारनाथ धाम के अनेक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए. मंदिर के आगे अंगूठी पहनाने से लेकर मांग में सिंदूर भरने और मंदिर के गर्भ गृह में नोट उड़ाने के वीडियो जमकर वायरल हुए. कई भक्तों ने इस प्रकार के वीडियो पर नाराजगी जताई. तरह-तरह के वीडियो वायरल होने के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखकर इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों पर नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की. 


बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से की गई इस पहल का केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने भी स्वागत किया है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ धाम एक धार्मिक स्थल है. केदारनाथ से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. प्रत्येक वर्ष लाखों लोग यहां दर्शन करने आते हैं, लेकिन कुछ लोगों की गलत हरकतों के कारण भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचती है. इस प्रकार के कोई भी वीडियो नहीं बनने चाहिये, जिनसे भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचती हो.


केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित और केदारसभा के मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने केदारनाथ धाम में धार्मिक भावनाओं के विपरीत वीडियो बनाए. जिस संबंध में मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखकर इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के इस निर्णय का तीर्थ पुरोहित समाज भी समर्थन करता है और इसमें मंदिर समिति के साथ ही पुलिस का पूरा सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम यात्रियों से भी यह अपील कर रहे हैं कि आप केदारनाथ धाम में आकर यहां की मर्यादा को बनाये रखें. तीर्थ यात्री धाम पहुंचकर ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों.


केदारनाथ धाम की परंपरा के खिलाफ वीडियो


केदारनाथ तीर्थ पुरोहित किशन बगवाड़ी का कहना है कि बद्री-केदार मंदिर समिति से वर्षों से यह मांग की जा रही है कि धाम में एक अलग से रूम की व्यवस्था होनी चाहिए, जहां मंदिर के भीतर जाने से पूर्व यात्री अपना आवश्यक सामान और फोन जमा करा दें. जो भी वीडियो वायरल हुये हैं, वह केदारनाथ धाम की परंपरा और धार्मिक भावनाओं के खिलाफ हैं. मंदिर के भीतर जो वस्तुएं प्रतिबंधित हैं, उन्हें बिल्कुल न ले जाया जाए.


Kedarnath News: केदारनाथ धाम में जारी है लगातार बारिश, भीगने की वजह से बीमार पड़ रहे हैं श्रद्धालु