Kedarnath Temple Snowfall: हिमालय में बसे द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. केदारनगरी में बुधवार (11 जनवरी) शाम से रूक-रूककर लगातार बर्फबारी जारी है. केदारनाथ धाम में डेढ़ से दो फीट तक बर्फ जम चुकी है. बाबा के धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गये हैं. इसके साथ ही केदारनाथ धाम में रह रहे मजदूरों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बर्फबारी के चलते कुछ मजदूर वापस लौटने लगे हैं.


बर्फबारी के बाद केदारपुरी चांदी की तरह सफेद चमक रही है, अब धाम में मार्च अंतिम सप्ताह तक बर्फबारी का दौर इसी प्रकार चलता रहेगा. दो दिनों से केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम में बुधवार शाम से रूक-रूककर बर्फबारी हो रही है, जिससे धाम में अभी तक डेढ़ से दो फीट तक बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी के कारण धाम में चल रहे द्वितीय चरण के सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गए हैं.


बर्फबारी के बाद वापस लौटने लगे मजदूर 


केदारनाथ धाम में इन दिनों लगभग 227 के करीब मजदूरों सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं, लेकिन बर्फबारी के बाद ठंड अत्यधिक बढ़ने के कारण मजदूर वापस लौटने लगे हैं. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में भी मौसम खराब हो रहा है. केदारनाथ में कार्य कर रहे वुड स्टोन कंपनी के मैनेजर सोबन सिंह ने बताया कि केदारनाथ में एक से डेढ़ फीट तक बर्फ गिर चुकी है और धाम में माइनस 14 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है. धाम में बर्फबारी के बाद पानी भी जम गया है और सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर बर्फबारी ऐसे ही होती रही तो कार्य करने में बहुत ज्यादा परेशानी होगी और सभी मजदूरों को नीचे की ओर लौटना पड़ेगा. 


UP Politics: 'गर्व से कहो- हम हिंदू हैं', जानिए- सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्यों किया ये ट्वीट?