Helicopter Booking For Kedarnath 2022: यदि आप केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) जाने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) की बुकिंग कराने की कोशिश कर रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि हेलीकॉप्टर की बुकिंग में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. केदारनाथ यात्रा पर गए कई श्रद्धालुओं ने इस तरह की शिकायतें की हैं कि उनके साथ हेलीकॉप्टर टिकट (Helicopter Ticket for Kedarnath) की बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है.

 

हेलीकॉप्टर सर्विस में टिकटों के नाम पर फर्जीवाड़ा

दरअसल केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) में 9 प्राइवेट कंपनियां हेलीकॉप्टर सर्विस दे रही हैं. ऐसे में कुछ कथित लोग फर्जी तरीके से यात्रियों की टिकट बुकिंग करते हैं. उसके बाद कैंसिलेशन का मैसेज भेजते हैं. लेकिन यात्रियों को कैंसिलेशन का पूरा पैसा नहीं मिल पाता. सचिव उरेडा दिलीप जावलकर ने कहा है कि ऐसी को शिकायतें उन्हें भी मिली हैं. जिनसे हेलीकॉप्टर सेवा के टिकट देने की बात कही गई लेकिन बाद में उन्हें टिकट नहीं दिए गए. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है और ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं.


 

यात्रियों को दी गई ये हिदायतें

दिलीप जावलकर ने कहा कि हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि अगर वो केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं तो गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर ही टिकट बुक करें, किसी भी प्राइवेट एजेंसी या लोगों के बहकावे में न आएं. उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए 70% टिकट ऑनलाइन बुकिंग किये जाते हैं और 30 फीसदी ऑन विंडो बुकिंग की जाती है. 

 

ये भी पढ़ें-