Uttarakhand News: केदारनाथ धाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. बाबा केदार के दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है. बद्री-केदार मंदिर समिति ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर फैसला लिया. अब 24 में से 22 घंटे तक भक्तों को बाबा केदार के दर्शन करने की अनुमति है. केदारनाथ मंदिर को खोलने का समय बढ़ाया गया है. यात्रियों के लिए 22 घंटे तक मंदिर खुला रखा जा रहा है. भक्तों को अब रात के समय भी बाबा केदार का दर्शन करने दिया जा रहा है.


केदारनाथ धाम यात्रियों के लिए राहत की खबर


बता दें कि केदारनाथ धाम की यात्रा पर इस बार रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या साढ़े छह लाख पार हो गई है. रोजाना लगभग 25 हजार यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा भक्तों को बाबा केदार के दर्शन करने दिया जा रहा है. सभी यात्रियों को बाबा केदार का दर्शन कराने के लिए बद्री-केदार मंदिर समिति ने नई व्यवस्था लागू की है. व्यवस्था के तहत दर्शन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है.


दर्शन करने के लिए 22 घंटे खोला जा रहा मंदिर


पहले यात्री सुबह से लेकर रात नौ बजे तक यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन करने की अनुमति थी. नई व्यवस्था के तहत अब रात में भी दर्शन कराये जा रहे हैं. दर्शन करने का समय बढ़ने से धाम पहुंचने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. कुल मिलाकर 24 में से 22 घंटे बाबा केदार के दर्शन भ्क्तों को कराये जा रहे हैं. बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा कि केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रत्येक दिन बीस हजार के पार तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में मंदिर के खोलने का समय बढ़ा दिया गया है.  


Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों-सांसदों की होगी 'अग्नि परीक्षा'! सोशल मीडिया पर की जाएगी मॉनिटरिंग