Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम की यात्रा परवान चढ़ने के साथ ठग भी सक्रिय हो गए हैं. यात्रियों को हेलीकॉप्टर का टिकट दिलाने के नाम पर चूना लगाया जा रहा है. फाटा पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. अदालत में पेश करने के बाद जालसाज जेल भेज दिया गया. महाराष्ट्र के ठाणे से आए श्रद्धालु रामभाउ चोगले ने फाटा चौकी में ठगी की शिकात दर्ज कराई थी. जालसाज ने रामभाउ चोगले ने हेलीकॉप्टर का आठ टिकट दिलाने का झांसा दिया था. बदले में प्रति टिकट 12 हजार रुपए की मांग की गई.


हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा के नाम पर ठगी


यात्री ने 25 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करने के साथ 75 हजार नकदी पेमेंट की. पेमेंट करने के बाद काफी देर तक जालसाज नहीं आया. जालसाज फोन स्विच ऑफ कर रफूचक्कर हो गया. ठगी का अंदाजा होने के बाद यात्री ने पुलिस की शरण ली. यात्री ने फाटा चौकी में आरोपी आशीष राजेन्द्र चौधरी पुत्र राजेन्द्र एकनाथ चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तारी के बाद ठग पहुंचा सलाखों के पीछे


जालसाज आशीष राजेन्द्र चौधरी महाराष्ट्र के पुणे का रहनेवाला है. गिरफ्तारी के बाद जालसाज को पुलिस ने अदालत में पेश किया. अदालत के आदेश से आरोपी जेल भेज दिया गया. जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने दलालों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने यात्रियों को सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि जालसाजी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि फाटा में रामभाउ चोगले की मुलाकात आशीष राजेन्द्र चौधरी से हुई थी. उसने हेलीकॉप्टर से रामभाउ चोगले को केदारनाथ पहुंचाने और दर्शन कराने का आश्वासन दिया था. 


Uttrakhand News: मजारों पर चला बीजेपी सरकार का बुलडोजर, विरोध में उतरी मायावती की पार्टी, BSP विधायक का ये आरोप