Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है, लेकिन केदारनाथ हाईवे की स्थिति अभी तक दुरूस्त नहीं हो पाई है. यात्रा शुरू होने से ठीक पहले हाईवे का सुधारीकरण का कार्य शुरू किया गया, जो कि अभी तक पूरा नहीं हो पाया है और आने वाले यात्रा सीजन में हाईवे पर सफर करने में यात्रियों को जाम के अलावा अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. केदारनाथ हाईवे की सबसे बुरी स्थिति कुंड से गुप्तकाशी के साथ ही फाटा और सोनप्रयाग के बीच बनी हुई है.


25 अप्रैल को केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो रही है. 21 अप्रैल को बाबा केदार की डोली केदारनाथ धाम के लिये शीतकालीन गद्दीस्थल से रवाना होगी. बाबा की डोली रवाना होते ही यात्रियों की आवाजाही भी शुरू हो जायेगी. केदारनाथ हाईवे के कुंड से सोनप्रयाग तक के लगभग 40 किमी के सफर में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कुंड से गुप्तकाशी के बीच केदारनाथ हाईवे की सबसे बदहाल स्थिति बनी हुई है. 


यात्रियों को हिचकोले खाकर आवाजाही करनी पड़ सकती है
आठ किलोमीटर के दायरे में ठीक एक महीने पहले हाईवे सुधारीकरण का कार्य किया गया है, जो कि अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है. अभी भी हाईवे पर कई कार्य किये जाने हैं. इसके अलावा गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच भी हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे भरे हुये हैं और ऑल वेदर परियोजना का कार्य आधा-अधूरा किया गया है. ऐसे में यात्रियों को हिचकोले खाकर आवाजाही करनी पड़ सकती है.


UP Nikay Chunav 2023: नगर निगम की सभी 17 सीटों पर अखिलेश यादव ने घोषित किए मेयर उम्मीदवार, जानें- सपा ने किसे दिया टिकट?


लोनिवि एनएच के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चैहान का कहना है कि केदारनाथ हाईवे के कुछ जगहों पर चौड़ीकरण कार्य नहीं हो पाया है. यहां पर कुछ समस्याएं आ रही हैं, जिनका निराकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बरसात ने भी कार्य करने में परेशानी खड़ी की है. यात्रा के नजदीक आने पर मौसम साथ दे रहा है तो कार्य भी शुरू कर दिये गये हैं. 24 अप्रैल से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के प्रयास किये जा जायेंगे, जबकि चैड़ीकरण वाले स्थानों का भी ट्रीटमेंट कर व्यवस्था के तौर पर इन स्थानों पर यात्रा सुचारू रूप से संचालित करवाई जाएगी.