Kedarnath Dham Weather: उत्तराखंड के पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल दी है. देर रात से पहाड़ों में बारिश हो रही है. जिसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है. केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की बात करें तो यहां पर लगातार बारिश हो रही है हालांकि अभी यात्रा सुचारू है. खराब मौसम के बावजूद यहां पर श्रद्धालुओं का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सुबह के समय सोनप्रयाग से 10 हजार यात्री बारिश में ही केदारनाथ धाम के लिये रवाना हो गए हैं. केदारनाथ में भक्त बारिश के बीच दर्शनों के लिये कतार में लगे हुए हैं.
मौसम विभाग ने तीन दिन का बारिश का अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद पहाड़ों पर देर रात से ही बारिश हो रही है. बारिश के बीच भी केदारनाथ यात्री जारी है. सुबह आठ बजे तक लगभग दस हजार भक्त केदारनाथ धाम के लिये रवाना हो गए. वहीं केदारनाथ धाम में भी पहले हल्की बर्फबारी तो बाद में बारिश शुरू हो गई. धाम में लगातार बारिश हो रही है. बारिश में भी भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिए लंबी कतार में लगे हुए हैं. मौसम विभाग ने आज भी पूरे दिन मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है.
प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस
केदारनाथ धाम में बारिश के बाद धुंध भी लग रही है. जिसकी वजह से हेलीकाप्टर सेवाएं भी बाधित हो रही हैं. विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई बार बीच-बीच में हेलीकॉप्टर सेवाओं को रोकना पड़ रहा है. वहीं धाम में अधिक ठंड और बारिश के कारण तीर्थ यात्रियों के बीमार होने की संभावनाएं अधिक हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है. प्रशासन ने साफ कहा कि है कि जो भी भक्त यात्रा पर जा रहे हैं वो अपने साथ गर्म कपड़ों के अलावा आवश्यक दवाईंयां जरूर लेकर जाए.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हुए एक महीने से भी ज्यादा का समय गुजर चुका है, लेकिन इस बार यात्रा पर मौसम की मार ज्यादा है देखने को मिल रही है. मौसम इस बार भक्तों की जमकर परीक्षा ले रहा है, लेकिन वहीं भक्तों का जोश भी कम नहीं हो रहा है. बड़ी संख्या में अब भी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP New DGP: मुकुल गोयल को नहीं मिली पुलिस प्रमुख की कमान, जानें- योगी सरकार ने किसे बनाया नया कार्यवाहक डीजीपी?