Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में खराब मौसम से बिजली हो रही गुल, यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों की बढ़ी परेशानी
Kedarnath Snowfall: बर्फबारी के कारण धाम में जहां समय पर टेंट कालोनी नहीं बन पाई, वहीं अब बर्फबारी से रात के समय धाम सहित यात्रा पड़ावों में बिजली गायब हो रही है.
Kedarnath Yatra 2023 News: खराब मौसम केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में व्यवस्थाएं जुटाने में बाधक बन रहा है. बर्फबारी (Snowfall) होने से धाम में शाम के समय बिजली गुल होना आम बात हो गई है. बिजली जाने से यात्रियों के अलावा, स्थानीय लोगों और घोड़े खच्चर संचालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही इस बार धाम में गढ़वाल मंडल विकास निगम को ज्यादा जगह देकर टेंट लगाने परमिशन देने से स्थानीय बेरोजगार युवाओं में आक्रोश बना हुआ है.
पहले से ही बाधक बना है मौसम
केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों में इस बार मौसम पहले से ही बाधक बना हुआ है. खराब मौसम के चलते धाम में व्यवस्थाएं चाक-चैबंद नहीं हो पा रही हैं, जबकि स्थानीय बेरोजगार युवा टेंट और ढाबे लगाने को लेकर जगह की तलाश कर रहे हैं. उन्हें जगह नहीं दी जा रही है. गढ़वाल मंडल विकास निगम को इस बार धाम में ज्यादा जगह टेंट लगाने को दी गई है. ऐसे में बेरोजगार युवाओं में आक्रोश देखा जा रहा है.
क्या कहा टेंट संचालक ने
स्थानीय टेंट संचालक पवन राणा ने कहा कि बेरोजगार युवा केदारनाथ धाम में रोजगार की तलाश में आ रहे हैं. लेकिन, उन्हें रोजगार के लिए टेंट और ढाबा लगाने की जगह नहीं दी जा रही है. गढ़वाल मंडल विकास निगम को ज्यादा जगह देकर टेंट लगाने की परमिशन दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार और शासन के इस रवैये के कारण स्थानीय बेरोजगार युवाओं में आक्रोश देखा जा रहा है. इसके अलावा धाम में अन्य व्यवस्थाएं भी दुरूस्त नहीं हैं.
समय पर नहीं बन पाई टेंट कॉलोनी
बर्फबारी के कारण धाम में जहां समय पर टेंट कालोनी नहीं बन पाई, वहीं अब बर्फबारी से रात के समय धाम सहित यात्रा पड़ावों में बिजली गायब हो रही है. बर्फबारी के कारण जहां बिजली के पोल टूट रहे हैं, वहीं पेयजल लाइन भी ध्वस्त हो रही है. रात के समय बिजली गुल रहने से घोड़ा, खच्चर, डंडी और डंडी संचालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि देश-विदेश से यात्रा पर तीर्थयात्रियों को मुसीबतों से गुजरना पड़ रहा है. स्थानीय घोड़ा खच्चर संचालकों ने कहा कि सांय के समय विद्युत आपूर्ति ठप होने से उन्हें परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें : Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा में नहीं रुक रही बर्फबारी, तीर्थयात्रियों के लिए प्रशासन कर रहा ये खास इंतजाम