Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में आज पूरी तरह रोकी गई यात्रा, भारी बर्फबारी के बाद दर्जनों टेंट हुए क्षतिग्रस्त
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी के कारण सबसे ज्यादा समस्या स्थानीय लोगों की ओर से लगाये गये टेंट स्वामियों को रही है. केदारनाथ धाम में दो से ढाई फीट तक बर्फ गिर चुकी है.
Kedarnath Yatra 2023: मौसम की भारी चेतावनी के बाद केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में कल रात से भारी बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा पूर्ण रूप से रोक दी गई है. यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. जो यात्री कल केदारनाथ पहुंचे थे, उन्हें दर्शन करवाकर सकुशल नीचे भेजा जा रहा है. वहीं केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के चलते टेंट भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिस कारण धाम में रहने की समस्या बढ़ती जा रही है.
बता दें कि मौसम विभाग ने आज के लिए केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग की भविष्वाणी सच साबित हो रही है और धाम में लगातार बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के कारण आज केदारनाथ की यात्रा पूर्ण रूप से रोकी गई है. एक भी यात्री को केदारनाथ नहीं भेजा गया है. यात्रियों को रुद्रप्रयाग, गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतापुर, फाटा, गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि आदि स्थानों पर सुरक्षित रोका गया है. धाम में बर्फबारी के कारण अत्यधिक ठंड बढ़ गई है. पैदल मार्ग पर भी खतरा बढ़ गया है. जो यात्री कल केदारनाथ भेजे गये थे, उन्हें दर्शन करवाकर नीचे वापस लाया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के लिये पैदल मार्ग सहित धाम में सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है.
24 घंटे से केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी
केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी के कारण सबसे ज्यादा समस्या स्थानीय लोगों की ओर से लगाये गये टेंट स्वामियों को रही है. इसके साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से लगाये गये टेंट भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. केदारनाथ धाम में दो से ढाई फीट तक बर्फ गिर चुकी है, जिसे हटाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही मजदूर भी जुटे हुए हैं. केदारनाथ धाम में इन टेंटों में तीर्थयात्रियों को ठहराया जाता है, मगर दर्जनों टेंटों के क्षतिग्रस्त होने से रहने की ज्यादा समस्या खड़ी हो गयी है. धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं.
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में 'बड़ा खेल' करेगी सपा, शिवपाल यादव ने खुले मंच से दी धमकी!
वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि 24 घंटे से केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी है. जिस कारण यात्रा आज बंद है. यात्रियों को सुरक्षित रोक दिया गया है. यात्रियों से अपील की जा रही है मौसम खराब है, जिस कारण यात्रा रोक दी गई है. मौसम साफ होने पर यात्रा शुरू की जायेगी.