Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा में तेज बारिश से बढ़ी ठंड, श्रद्धालुओं को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
Uttarakhand News: केदारनाथ धाम की दूसरे चरण की यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारीयां की जा रही हैं. जहां रास्ते खराब हैं उन्हें ठीक कर दिया जा रहा है.
Kedarnath Yatra Rain: उत्तराखंड मौसम ने करवट ले लिया है और दो दिन से लगातार बारिश ने केदारनाथ में ठंड दी है. बारिश से केदारनाथ में बढ़ी ठंड से मंदिर समिति की तरफ से अलाव की व्यवस्था की गई है. केदारनाथ धाम की जैसे ही दूसरे चरण की यात्रा एक बार फिर से शुरू हुई वैसे ही मौसम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया. दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं को फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अचानक बारिश से मौसम ठंडा हो गया है और केदारनाथ में सर्दी बढ़ गई है.
बारिश की वजह से ठंड बढ़ने पर मंदिर समिति द्वारा यात्रियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. लोग बारिश में भीग कर अलाव का सहारा ले रहे हैं. केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है और यात्रियों को सर्दी से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था मंदिर समिति द्धारा की जा रही है. वहीं बाबा केदार के भक्तों से अपील की गई है जो भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं वह जरूर गर्म कपड़े अपने साथ अवश्य लाएं.
वहीं दूसरे चरण की यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारीयां की जा रही हैं. जहां रास्ते खराब हैं उन्हें ठीक कर दिया जा रहा है तो दो दिन से लगातार हो रही बारिश से कई स्थानों पर सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो रहे हैं. पहाड़ों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं और मंदिर परिसर में ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाए गए हैं. ताकि यात्रियों को तन से राहत मिल सके. लगातार हो रही बारिश से धीरे-धीरे केदारनाथ धाम में पारा गिरता जा रहा है. ठंड अपना असर दिखा रही है तो वहीं कई जगह सड़के बंद होने की सूचना भी सामने आ रही है, लगातार हो रही बारिश यात्रा पर भी असर दिखा रही है.
UP News: जौनपुर में अनुसूचित जाति के छात्र की मौत के बाद हंगामा, शिक्षक पर लगा ये गंभीर आरोप