Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में तीर्थयात्रियों का लंबा जाम, पुलिस प्रशासन के सारे दावे फेल
Uttarakhand: केदारनाथ में लगातार आंधी-बारिश और बर्फबारी हो रही है, इसके बावजूद यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
![Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में तीर्थयात्रियों का लंबा जाम, पुलिस प्रशासन के सारे दावे फेल Kedarnath Yatra 2023 Long jam of pilgrims at Gaurikund due to rain and snow Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में तीर्थयात्रियों का लंबा जाम, पुलिस प्रशासन के सारे दावे फेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/6623c51530bf0e97d4b1534bc2522d201685202945789487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. केदारनाथ में मौसम खराब होने के बाद भी यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि आज यानी शनिवार को तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में तीर्थयात्रियों का लंबा जाम लग गया. जाम लगने के बाद तीर्थयात्रियों में धक्का मुक्की देखने को मिली. यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था के जो दावे किये थे आज वो सारे दावे गौरीकुंड में लगे लंबे जाम के बाद फेल नजर आए.
केदारनाथ यात्रा के लिए उमड़ा जन सैलाब
बता दें कि केदारनाथ में लगातार आंधी-बारिश और बर्फबारी हो रही है, इसके बावजूद केदारनाथ यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. एक माह से भी कम समय में साढ़े चार लाख यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिये पहुंचे हैं. पिछले साल यात्रा के दौरान पहले सप्ताह में लगभग 5 लाख यात्री केदारनाथ यात्रा पर पहुंचे थे.
व्यवस्था संभालने के लिए नहीं था कोई पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक गौरीकुंड से घोड़ा पड़ाव तक व्यवस्थाओं को देखने के लिए पुलिस का कोई जवान तैनात नहीं था जो लोगों को समझा सके, जबकि गौरीकुंड में व्यवस्थाओं को संभालने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को सौंपी गई है, हालांकि घोड़ा पड़ाव से आगे की यात्रा के लिए यात्रियों की सहूलियत को लेकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
खराब मौसम पर आस्था भारी
बता दें कि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम की याात्रा शुरू हुई थी. यात्रा शुरू होने से पहले ही केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही थी. मई माह में जगह-जगह ग्लेशियर टूटने से पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए. दो दिनों तक धाम की यात्रा बंद रहने के बावजूद यात्रियों पर मौसम का कोई खास असर नहीं देखा गया. हजारों की संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शन करते रहे. नतीजा निकला कि एक माह में पांच लाख भक्त केदारनाथ पहुंच गए.
यह भी पढ़ें:
UP News: 'आजम खान ने कौम के साथ की गद्दारी', स्वार विधायक ने सपा नेता पर लगाया गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)