Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगेगा प्रतिबंध, वायरल वीडियो के बाद BKTC ने पुलिस को लिखा पत्र
Chardham Yatra 2023: मशहूर ब्लॉगर विशाखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो केदारनाथ मंदिर के सामने अपने ब्वॉयफ्रेंड के प्रपोज करते दिख रही हैं, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है.
Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए, जिन्हें लेकर विवाद हुआ. पिछले दिनों मंदिर के गर्भगृह में एक महिला नोट उड़ाते हुए दिखी तो वहीं एक ब्लॉगर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करते हुए रील बनाई. जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. केदारनाथ मंदिर में इस तरह की घटनाएं न हों इसे लेकर अब बद्री-केदार मंदिर समिति सख्त हो गई है. समिति ने मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है.
बीकेटीसी के कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने पुलिस चौकी केदारनाथ को पत्र लिखकर यहां आने वाले यूट्यूबर्स, रील्स और वीडियो बनाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने और ऐसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई करने के लिए लिखा है ताकि इस तरह की घटनाएं मंदिर परिसर के अंदर घटित न हो पाएं. इसके साथ ही समिति अब केदारनाथ मंदिर के भीतर मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाने जा रही है. इसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. जिसके बाद यहां आने वाले श्रद्धालु अब न तो मंदिर के अंदर मोबाइल ले जा सकेंगे और न ही वीडियो आदि बना सकेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद एक्शन
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर मशहूर ब्लॉगर विशाखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो केदारनाथ मंदिर के सामने घुटनों के बल बैठकर अपने ब्वॉयफ्रेंड के प्रपोज करते और उसे अंगूठी पहनाते दिखती है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो की वजह से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. केदारनाथ मंदिर आस्था का केंद्र है, लेकिन कई लोग इसे पिकनिक स्पॉट बना रहे हैं.
श्री केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा है कि अब श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने से पहले अनिवार्य रूप से अपना मोबाइल फोन बंद करने का नियम बनाया है. जिसके बाद अब जल्द ही मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: गाजीपुर लोकसभा उपचुनाव में ओम प्रकाश राजभर के बेटों पर दांव चल सकती हैं BJP, गठबंधन को लेकर हलचल तेज