Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में खराब मौसम की दुश्वारी आस्था के आगे फीकी पड़ रही है. 16 दिन की चार धाम यात्रा में 2 लाख 15 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिये हैं. केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से लेकर अब तक पल-पल मौसम बदल रहा है. बावजूद इसके भक्तों के उत्साह में कमी नहीं है. भारी संख्या में तीर्थ यात्री चार धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी मंदिर के सभा मंडप से ही यात्रियों को बाबा केदार का दर्शन कराया जा रहा है. भीड़ अधिक होने के कारण किसी को भी गर्भ गृह में जाने की अनुमति नहीं है.


16 दिन में दो लाख से ज्यादा केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु


बता दें कि 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट खोल दिए गए थे. कपाट खुलने के बाद भारी संख्या में तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. हालांकि दो दिन तक पैदल मार्ग ग्लेशियर टूटने की वजह से बाधित रहा. बावजूद इसके भक्तों की आस्था कम नहीं हुई और मात्र 16 दिन में दो लाख 15 से अधिक तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे. कपाट खुलने से लेकर अब तक चार धाम पहुंच रहे यात्रियों को मंदिर के गर्भ गृह में जाने की अनुमति नहीं है. मंदिर के सभा मंडप से भक्तों को दर्शन कराये जा रहे हैं. सभा मंडप से दर्शन कराये जाने के पीछे का कारण यात्रियों की बढ़ती भीड़ है.


भीड़ की वजह से मंदिर के गर्भ गृह में जाने की मनाही


मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन कराने से समय अधिक लगेगा. ऐसे में चार धाम पहुंच रहे यात्रियों को समय पर सभा मंडप से बाबा केदार के दर्शन कराये जा रहे हैं. केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव लिंग ने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर के सभा मंडप से ही दर्शन कराये जा रहे हैं. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कपाट खुलने से लेकर अब तक मौसम लगातार खराब रहा. लेकिन अब मौसम के साफ होने की उम्मीद है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आनेवाले दिनों में मौसम यात्रा के अनुकूल होगा. ऐसे में तीर्थ यात्रियों की बड़ी संख्या आने की उम्मीद है. प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किये जा रहे हैं. 


UP By Election: सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने पुलिस पर उठाए सवाल, कहा- 'लोगों की आईडी चेक करने का नहीं अधिकार'