Uttarakhand News: मौसम साफ होने के बाद आज फिर से केदारनाथ यात्रा को शुरू कर दिया गया. सुबह में सोनप्रयाग से हजारों यात्री केदारनाथ धाम भेजे गये. केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद कांवड़ियों ने शिव लिंग पर जल चढ़ाने से वंचित रखने का आरोप लगाया. बता दें कि मंगलवार को भीषण बारिश होने पर केदारनाथ धाम की यात्रा को रोकना पड़ा था. पहाड़ों में रुक-रुककर लगातार तेज बारिश जारी है. जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं. बाबा केदार के भक्तों मौसम की दुश्वारियों की परवाह नहीं है.
तीन हजार से अधिक यात्री भेजे गए केदारनाथ धाम
तमाम चुनौतियों को पार करते हुये सावन माह में भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. बुधवार को मौसम साफ होने पर एक बार फिर यात्रा शुरू कर दी गई. सुबह के समय तीन हजार से अधिक यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा गया. बाबा केदार का दर्शन करने के लिये भक्तों की लंबी लाइन लग रही है. भीड़ बढने के कारण सुबह चार बजे से मंदिर समिति ने कांवड़ियों को बाबा केदार का आम दर्शन करने की इजाजत दी है. कांवड़ियों को फिलहाल मंदिर के गर्भगृह में जाने का मौका भी दिया जा रहा है.
शिवलिंग पर जल चढ़ाने से वंचित रखने का आरोप
केदारनाथ धाम गए कांवड़ियों ने अव्यवस्था की शिकायत की है. उनका आरोप है कि शिव लिंग पर जल चढ़ाने नहीं दिया जा रहा है. मंदिर समिति ने कांवड़ियों के आरोप से इंकार किया है. उसका कहना है कि शिव लिंग पर सभी को जल चढ़ाने दिया जा रहा है. बारिश में किसी समय अव्यवस्था हो रही है, लेकिन जल चढाने से किसी को नहीं रोका जा रहा है. केदारनाथ धाम पहुंचे कांवड़ियों ने बताया कि गंगोत्री से गंगाजल लेकर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा मार्ग पर ज्यादा परेशानियां नहीं हैं. थोड़ी बहुत दिक्कत के बावजूद रास्ता ठीक है.